Written By Ajay Verma
Written By Ajay Verma
Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Jun 02, 2025, 11:30 AM (IST)
Samsung ने फोटोग्राफी के लिए Galaxy S25 5G में 50 MP का पहला, 10MP का दूसरा और 12MP का तीसरा लेंस दिया है। इसके जरिए 8के वीडियो रिकॉर्ड की जा सकती है। वहीं, सेल्फी के लिए डिवाइस के फ्रंट में 12MP का कैमरा मिलता है।
Samsung Galaxy S25 5G स्मार्टफोन में 6.2 इंच का Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज और रेजलूशन 2340 x 1080 पिक्सल है। इसकी कलर डेप्थ 16M है।
बेहतर काम करने के लिए कंपनी ने Samsung Galaxy S25 फोन में क्वालकॉम का Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर दिया है। इसके साथ फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर मिलता है।
सैमसंग के प्रीमियम स्मार्टफोन में 4000mAh की बड़ी बैटरी लगी है। कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी फुल चार्ज में 29 घंटे तक का वीडियो प्लेबैक टाइम देती है।
Samsung Galaxy S25 में 5G, डुअल सिम, ई-सिम, वाईफाई, जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे स्पेक्स दिए गए हैं। इस फोन की डायमेंशन 146.9 x 70.5 x 7.2 है। इसका वजन 162 ग्राम है।
कंपनी ने इस स्मार्टफोन में फोटो, वीडियो और डॉक्यूमेंट को स्टोर करने के लिए 256GB की इंटरनल स्टोरेज दी है। इसके अलावा, मोबाइल फोन में Accelerometer, Barometer, Geomagnetic और लाइट सेंसर मिलता है।
फ्लिपकार्ट पर Samsung Galaxy S25 5G का 12GB+256GB स्टोरेज मॉडल मिल रहा है। इस वेरिएंट की कीमत 80,999 रुपये है। इस स्मार्टफोन को ICY Blue, Mint, Navy और Silver Shadow कलर में घर लाया जा सकता है।
Samsung Galaxy S25 प्रीमियम स्मार्टफोन को HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड से खरीदने पर पूरे 7000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। इसके अलावा, 5जी डिवाइस पर 5,092 रुपये प्रति माह की EMI और 58 हजार तक का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है।