comscore

50MP बैक और 50MP सेल्फी कैमरा के साथ Nothing Phone 2(a) Plus भारत में लॉन्च हुए, तस्वीरों में देखें First Look

50MP back and 50MP selfie camera featured Nothing Phone 2(a) Plus launched in India check first look and features: नथिंग का यूनिंग ट्रांसपेरेंट डिजाइन वाला नया फोन भारत में आ चुका है। तस्वीरों में देखें फोन का फर्स्ट लुक और जानें फीचर्स।

Edited By: Manisha| Published By: Manisha| Published: Jul 31, 2024, 03:21 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
Nothing Phone 2(a) Plus Pricezoom icon
18

Nothing Phone 2(a) Plus Display

Nothing Phone 2(a) फोन में 6.7 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz का है। डिस्प्ले में 1300 Nits की मैक्सिमम ब्राइटनेस मिलती है।

Nothing Phone 2(a) Plus Performancezoom icon
28

Nothing Phone 2(a) Plus Performance

Nothing Phone 2(a) Plus फोन MediaTek Dimensity 7350 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 12GB RAM व 8GB वर्चुअल RAM सपोर्ट मिलता है। इस तरह फोन में 20GB RAM सपोर्ट मिलता है।

Microsoft - 2024-07-31T150433.329zoom icon
38

Nothing Phone 2(a) Plus Camera

Nothing Phone 2(a) Plus में फोटोग्राफी के लिए डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें दोनों सेंसर 50MP के हैं।

Nothing Phone 2(a) Plus Selfie Camerazoom icon
48

Nothing Phone 2(a) Plus Selfie Camera

Nothing Phone 2(a) Plus में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 50MP का फ्रंट कैमरा मौजूद होगा।

Nothing Phone 2(a) Plus Batteryzoom icon
58

Nothing Phone 2(a) Plus Battery

Nothing Phone 2(a) Plus फोन की बैटरी 5000mAh की है, जिसके साथ 50W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।

Microsoft - 2024-07-31T125731.451zoom icon
68

Nothing Phone 2(a) Plus Price

Nothing Phone 2(a) plus को दो वेरिएंट्स में पेश किया है। फोन के 8GB RAM व 256GB स्टोरेज वेरिएंट को 29,999 रुपये में पेश किया गया है। वहीं, 12GB व 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 31,999 रुपये हैं। ऑफर की बात करें, तो फोन पर 2000 रुपये का ऑफ दिया जा रहा है।

Nothing Phone 2(a) Plus Salezoom icon
78

Nothing Phone 2(a) Plus Sale

Nothing Phone 2(a) Plus की सेल 7 अगस्त से दोपहर 12 बजे Flipkart पर शुरू होगी। लॉन्च ऑफर की बात करें, तो फोन की खरीद पर 2000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। डिस्काउंट के बाद 8GB RAM मॉडल 27,999 रुपये व 12GB RAM मॉडल 29,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा।

Microsoft - 2024-07-31T150918.866zoom icon
88

Nothing Phone 2(a) Plus Colors

Nothing Phone 2(a) Plus फोन में ब्लैक और ग्रे कलर ऑप्शन मिलते हैं।