comscore

5000mAh Battery और 128GB Storage वाले Samsung Galaxy F16 को 676 रुपये महीना देकर लाएं घर, मिल रही बंपर डील

5000mAh Battery 128GB Storage Samsung Galaxy F16 5G Flipkart Offer Price in India and Specification: सैमसंग गैलेक्सी एफ16 5जी को कम दाम में खरीदने का सही समय है। फोन पर जबरदस्त ऑफर दिए जा रहे हैं।

Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Jun 18, 2025, 03:49 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
Samsung Galaxy F16 5G (1)zoom icon
18

Samsung Galaxy F16 5G Display

सैमसंग गैलेक्सी एफ 16 में 6.65 इंच का Super AMOLED डिस्प्ले है। इसका रेजलूशन 1080 x 2340 पिक्सल और कलर डेप्थ 16M है। इसका रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज है। डेटा सिक्योर रखने के लिए हैंडसेट में फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फंक्शन दिया गया है।

Samsung Galaxy F16 5G (5)zoom icon
28

Samsung Galaxy F16 5G Sensor

गैलेक्सी सीरीज के इस स्मार्टफोन में Accelerometer, Proximity, Geomagnetic और Gyro सेंसर मिलता है। इस फोन का वजन 191 ग्राम और डायमेंशन 164.4 x 77.9 x 7.9mm है।

Samsung Galaxy F16 5G (6)zoom icon
38

Samsung Galaxy F16 5G Battery

सैमसंग का यह स्मार्टफोन 5000mAh बैटरी से लैस है। कनेक्टिविटी के लिए मोबाइल फोन में वाईफाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, डुअल सिम कार्ड स्लॉट, एनएफसी और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट मिलता है।

Samsung Galaxy F16 5G (2)zoom icon
48

Samsung Galaxy F16 5G Camera

Samsung Galaxy F16 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। इसमें पहला और दूसरा 50MP का लेंस मौजूद है। इसके साथ तीसरा 2MP का सेंसर दिया गया है। इसके कैमरे से 30fps वीडियो रिकॉर्ड की जा सकती है।

Samsung Galaxy F16 5G (4)zoom icon
58

Samsung Galaxy F16 5G Chip

Samsung Galaxy F16 में फास्ट प्रोसेसिंग के लिए MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर मिलता है। इस डिवाइस 8 जीबी तक रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है।

Samsung Galaxy F16 5G (3)zoom icon
68

Samsung Galaxy F16 5G Selfie Camera

Samsung Galaxy F16 5G फोन के फ्रंट में 13MP का कैमरा मौजूद है। इसका अपर्चर F2.0 है। इसके जरिए बढ़िया सेल्फी क्लिक की जा सकती है।

Samsung Galaxy F16 5G (7)zoom icon
78

Samsung Galaxy F16 5G Price in India

सैमसंग का यह स्मार्टफोन 4+128, 6+128 और 8+128 स्टोरेज वेरिएंट में मिलता है। इन तीनों मॉडल की कीमत 10,749 रुपये, 11,999 रुपये और 13,499 रुपये है।

Samsung Galaxy F16 5Gzoom icon
88

Samsung Galaxy F16 5G Offers

फ्लिपकार्ट से Samsung Galaxy F16 को 676 रुपये पर मंथ की EMI पर खरीदा जा सकता है। इसके अलावा, मोबाइल फोन पर 5 प्रतिशत का कैशबैक भी दिया जा रहा है।