Written By Manisha
Written By Manisha
Edited By: Manisha| Published By: Manisha| Published: Dec 18, 2025, 01:34 PM (IST)
iPhone 16 को ईयर एंड सेल के दौरान धमाकेदार डिस्काउंट ऑफर्स के साथ बेचा जा रहा है। अगर आप आईफोन को सस्ते में खरीदने की सोच रहे थे, तो Vijay Sales की यह डील आपको मिस नहीं करनी चाहिए। ऑफर से पहले फीचर्स जान लें।
iPhone 16 में 2000 Nits वाला डिस्प्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले का साइज 6.1 इंच का है, जो कि Super Retina XDR OLED डिस्प्ले है। इस डिस्प्ले का रेजलूशन 2556 x 1179 पिक्सल है।
iPhone 16 में A18 चिप दी गई है। इसके अलावा, यह फोन iOS 18 के साथ आता है।
iPhone 16 में फोटोग्राफी के लिए कंपनी ने बैक में दो रियर कैमरे दिए हैं। इन कैमरों में एक 48MP का प्राइमरी कैमरा है, जबकि दूसरा कैमरा 12MP का है।
iPhone 16 में 12MP का फ्रंट कैमरा भी मिलता है, जिसके जरिए आप सेल्फी व वीडियो कॉलिंग का मजा ले सकते हैं।
iPhone 16 को कंपनी ने तीन वेरिएंट्स में पेश किया है, जिसमें आपको 128GB, 256GB और 512GB वेरिएंट ऑप्शन मिलेंगे। जितनी स्टोरेज वाला आप आईफोन मॉडल लेंगे, उतनी ज्यादा कीमत आपको देनी होगी।
iPhone 16 के 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 69,900 रुपये लिस्ट है, जिसे आप अभी ईयर एंड सेल के दौरान काफी कम दाम में खरीद सकेंगे।
iPhone 16 के डिस्काउंट की बात करें, तो अभी यह फोन Vijay Sales पर 66,900 रुपये की कीमत में लिस्ट है। इसके अलावा, बैंक कार्ड के जरिए जहां सभी प्लेटफॉर्म पर आपको 3000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट ऑफर मिल रहा है, वहीं विजय सेल्स के जरिए आप बैंक कार्ड के जरिए फोन को 4000 रुपये सस्ता खरीद सकेंगे।