Written By Ajay Verma
Written By Ajay Verma
Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Feb 20, 2025, 04:14 PM (IST)
वीवो टी3 अल्ट्रा में 6.78 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजलूशन 2800 × 1260 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसकी पीक ब्राइटनेस 4500 निट्स और पिक्सल डेंसिटी 452 ppi है। स्क्रीन का कलर गेमट 100 प्रतिशत DCI-P3 है।
कंपनी ने T-सीरीज के स्मार्टफोन में 5500mAh की बड़ी बैटरी दी है, जो 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इस हैंडसेट में फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर मिलता है। वहीं, यह मोबाइल Android 14 पर काम करता है।
Vivo T3 Ultra स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है। इसमें 50MP का Sony IMX921 लेंस दिया गया है, जो OIS सपोर्ट करता है। इसका अपर्चर f/1.88 है। इसके अलावा, सेटअप में 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर भी मिलता है।
वीवो के इस स्मार्टफोन में बेहतर फंक्शनिंग के लिए MediaTek Dimensity 9200+ प्रोसेसर मिलता है। इसकी क्लॉक स्पीड 3.35 GHz*1 + 3.0 GHz*3 + 2.0 GHz*4 है।
कंपनी ने इस मोबाइल फोन में फोटो और वीडियो स्टोर करने के लिए 256GB तक की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इस हैंडसेट में 12GB तक रैम मिलती है। इसके साथ ही हैंडसेट में फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक की सुविधा दी गई है।
Vivo T3 Ultra फोन में डुअल सिम कार्ड स्लॉट, वाईफाई, जीपीएस, ऑडियो जैक और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट है। इसमें एनएफसी और एफएम नहीं मिलता है।
Vivo T3 Ultra ग्राहकों के लिए 8GB+128GB स्टोरेज, 8GB+256GB स्टोरेज और 12GB+256GB स्टोरेज ऑप्शन में अवेलेबल है। इन्हें 29,999 रुपये, 31,999 रुपये और 33,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इन तीनों मॉडल की कीमत में 2000 रुपये की कटौती की गई है।
वीवो टी3 अल्ट्रा स्मार्टफोन को किसी भी डेबिट और क्रेडिट कार्ड से खरीदने पर 2000 रुपये की छूट दी जा रही है। फोन पर 1,665 रुपये पर मंथ की ईएमआई मिल रही है। इस पर 32,350 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है।