Written By Ajay Verma
Written By Ajay Verma
Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Nov 22, 2025, 02:06 PM (IST)
Vivo V60e 5G स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 7360-Turbo प्रोसेसर से लैस है। इसका सीपीयू कोर काउंट 8, प्रोसेस नॉड 4एनएम और क्लॉक सपीड 4 × 2.5 GHz + 4 × 2.0 GHz है। इसमें 256GB तक की स्टोरेज मिलती है।
Vivo V60e फोन में 6.77 इंच का AMOLED डिस्प्ले है, जिसका रेजलूशन 2392 × 1080 पिक्सल, रिफ्रेश रेट 120Hz और लोकल पीक ब्राइटनेस 1600 निट्स है। इसमें फेस अनलॉक और फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है।
फोटो क्लिक करने के लिए Vivo V60e 5G फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें 200MP का अल्ट्रा-क्लियर लेंस है। इसका अपर्चर f/1.88 है। इसके साथ 8MP का वाइड-एंगल लेंस भी दिया गया है। इसका अपर्चर f/2.2 है।
सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए Vivo V60e स्मार्टफोन में 50MP का कैमरा मिलता है। यह ऑटो-फोकस से लैस है। इसका अपर्चर f/2.0 है। इसमें लाइम-लैप्स, स्लो-मोशन, अल्ट्रा-एचडी और सुपरमून जैसे कैमरा फीचर मिलते हैं।
Vivo V60e स्मार्टफोन को 6500mAh की बैटरी के साथ लाया गया है। इसको 90W फास्ट चार्जिंग का साथ दिया गया है। इसकी डायमेंशन 16.353 × 7.696 × 0.749 cm और वजन 190 ग्राम है।
Vivo V60e में डुअल सिम कार्ड स्लॉट, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, सिम कार्ड स्लॉट और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट मिलता है। इसके अलावा, फोन में दमदार स्पीकर भी दिए गए हैं।
अमेजन पर वीवो का यह स्मार्टफोन तीन स्टोरेज ऑप्शन में लिस्ट है। इस स्मार्टफोन के 8GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 29,999 रुपये है। इस डिवाइस का 8GB+256GB स्टोरेज मॉडल 31,999 रुपये और 12GB+256GB स्टोरेज मॉडल 33,999 रुपये में मिल रहा है।
ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड से वीवो वी60ई को खरीदने पर 2500 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। इस पर 1,648 रुपये की EMI दी जा रही है। साथ ही, हैंडसेट पर 32,299 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है।