Published By: Harshit Harsh| Published: Apr 16, 2023, 04:55 PM (IST)
iQOO Neo 7 5G में 6.78 इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले मिलता है। फोन के डिस्प्ले में पंच-होल डिजाइन दिया गया है। साथ ही, यह 120Hz हाई रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इस मिड बजट फोन में HDR 10+ का भी सपोर्ट मिलेगा। इसके डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 1300 निट्स तक है।
iQOO का यह फोन MediaTek Dimensity 8200 5G प्रोसेसर पर काम करता है। इस फोन का प्रोसेसर TSMC 4nm टेक्नोलॉजी पर बेस्ड है। इसमें 12GB तक LPDDR5 RAM का सपोर्ट मिलता है। साथ ही, 256GB तक UFS 3.1 इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। फोन की RAM को 8GB तक एक्सटेंड कर सकेंगे।
iQOO Neo 7 5G में 5,000mAh की बैटरी दी गई है। इस फोन में 120W USB Type C फास्ट चार्जिंग फीचर दिया गया है। यह फोन Android 13 पर बेस्ड Funtouch OS 13 पर काम करता है। इसमें गेमिंग के लिए लिक्विड कूलिंग फीचर दिया गया है।
iQOO Neo 7 5G के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। फोन का प्राइमरी कैमरा 64MP का है, जो OIS यानी ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेशन फीचर को सपोर्ट करता है। इसके साथ 2MP का प्रोट्रेट और 2MP का मैक्रो कैमरा मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16MP का कैमरा दिया गया है।
iQOO Neo 7 5G दो स्टोरेज वेरिएंट्स- 8GB RAM + 128GB और 12GB RAM + 256GB में आता है। इसके बेस वेरिएंट की कीमत 29,999 रुपये है। वहीं, इस फोन का टॉप वेरिएंट 33,999 रुपये में आता है। इस फोन को Amazon से किसी भी क्रेडिट या डेबिट कार्ड से खरीदने पर 2,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिले रहा है। इसे 1,433 रुपये की शुरुआती EMI पर भी घर ला सकते हैं।