comscore

120W फास्ट चार्जिंग, 64MP कैमरा, 5000mAh बैटरी वाले iQOO Neo 7 5G पर शानदार ऑफर, मिल रहा 2000 रुपये का Instant Discount

120W Fast charging 64MP camera 5000mAh battery featured iQOO Neo 7 5G huge discount offer on Amazon check price and specs: हाल ही में लॉन्च हुए iQOO Neo 7 5G की खरीद पर अच्छा ऑफर मिल रहा है। यह फोन 120W फास्ट चार्जिंग, 64MP कैमरा, 5000mAh बैटरी जैसे फीचर्स के साथ आता है।

techlusive.in Written By article news

Written By

Published By: Harshit Harsh| Published: Apr 16, 2023, 04:55 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
iQOO-Neo-7-5G-3zoom icon
15

IQOO Neo 7 5G का डिस्प्ले

iQOO Neo 7 5G में 6.78 इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले मिलता है। फोन के डिस्प्ले में पंच-होल डिजाइन दिया गया है। साथ ही, यह 120Hz हाई रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इस मिड बजट फोन में HDR 10+ का भी सपोर्ट मिलेगा। इसके डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 1300 निट्स तक है।

iQOO-Neo-7-5G-4zoom icon
25

IQOO Neo 7 5G की परफॉर्मेंस

iQOO का यह फोन MediaTek Dimensity 8200 5G प्रोसेसर पर काम करता है। इस फोन का प्रोसेसर TSMC 4nm टेक्नोलॉजी पर बेस्ड है। इसमें 12GB तक LPDDR5 RAM का सपोर्ट मिलता है। साथ ही, 256GB तक UFS 3.1 इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। फोन की RAM को 8GB तक एक्सटेंड कर सकेंगे।

iQOO-Neo-7-5G-5zoom icon
35

IQOO Neo 7 5G की बैटरी

iQOO Neo 7 5G में 5,000mAh की बैटरी दी गई है। इस फोन में 120W USB Type C फास्ट चार्जिंग फीचर दिया गया है। यह फोन Android 13 पर बेस्ड Funtouch OS 13 पर काम करता है। इसमें गेमिंग के लिए लिक्विड कूलिंग फीचर दिया गया है।

iQOO-Neo-7-5G-2zoom icon
45

IQOO Neo 7 5G का कैमरा

iQOO Neo 7 5G के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। फोन का प्राइमरी कैमरा 64MP का है, जो OIS यानी ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेशन फीचर को सपोर्ट करता है। इसके साथ 2MP का प्रोट्रेट और 2MP का मैक्रो कैमरा मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16MP का कैमरा दिया गया है।

iQOO-Neo-7-5G-1zoom icon
55

IQOO Neo 7 5G की कीमत और ऑफर्स

iQOO Neo 7 5G दो स्टोरेज वेरिएंट्स- 8GB RAM + 128GB और 12GB RAM + 256GB में आता है। इसके बेस वेरिएंट की कीमत 29,999 रुपये है। वहीं, इस फोन का टॉप वेरिएंट 33,999 रुपये में आता है। इस फोन को Amazon से किसी भी क्रेडिट या डेबिट कार्ड से खरीदने पर 2,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिले रहा है। इसे 1,433 रुपये की शुरुआती EMI पर भी घर ला सकते हैं।