comscore

iPhone 17 Pro जैसे डिजाइन वाला सस्ता फोन जल्द मारेगा एंट्री! डिजाइन उड़ा देगा होश

ZTE Blade V80 Vita स्मार्टफोन जल्द ही मार्केट में दस्तक देने वाला है। इस फोन का डिजाइन देखने में iPhone 17 Pro जैसा लगता है। यहां जानें डिटेल्स।

Published By: Manisha | Published: Nov 11, 2025, 01:18 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

ZTE कंपनी जल्द ही Blade स्मार्टफोन सीरीज को एक्सपेंड करते हुए नया ZTE Blade V80 Vita स्मार्टफोन लेकर आने वाली है। लेटेस्ट लीक रिपोर्ट में फोन का डिजाइन देखने को मिला है, जो कि देखने में iPhone 17 Pro की लगता है। अगर आप लुक की वजह से आईफोन 17 प्रो को खरीदने की सोच रहे थे, लेकिन ज्यादा बजट होने की वजह से आईफोन खरीद नहीं पा रहे थे तो अब आपको उस ही डिजाइन का नया स्मार्टफोन ऑप्शन मिलने वाला है। यहां जानें इस फोन से जुड़ी सभी डिटेल्स। news और पढें: Vijay Sales Apple Days Sale: सस्ते हुए iPhone 17, iPhone 17 Pro, iPhone 17 Pro Max और iPhone Air, Year End Sale में कीमतें हुई धड़ाम

टिप्सटर Evan Blass (@evleaks) ने अपने चीनी माइक्रोब्लॉगिंग साइट के जरिए ZTE Blade V80 Vita की तस्वीर ऑनलाइन शेयर की है। इन लीक तस्वीरों में फोन का डिजाइन अलग-अलग एंगल्स में देखा जा सकता है। इस फोन का डिजाइन iPhone 17 Pro से प्रेरित दिख रहा है। news और पढें: iPhone 17 Pro सिर्फ 73,500 रुपये में लाएं घर, Flipkart की धाकड़ डील, खरीदने के लिए मची लूट


ZTE Blade V80 Vita Design

डिजाइन की बात करें, तो ZTE Blade V80 Vita फोन के बैक पैनल पर आयतकार कैमरा मॉड्यूल देखा जा सकता है, जो कि iPhone 17 Pro मॉडल्स का है। इस कैमरा मॉड्यूल में आईफोन जैसा ही कैमरा सेटअप भी देखा जा सकता है, जिसमें कॉर्नर पर LED फ्लैश को जगह दी गई है। फोन के बैक बॉटम पैनल पर ZTE का लोगो देखा जा सकता है। फोन के लेफ्ट कॉर्नर पर SIM ट्रे देखी जा सकती है। वहीं, दूसरी ओर वॉल्यूम बटन मौजूद हैं। फोन के बॉटम में 3.5mm हेडफोन जैक देखा जा सकता है। साथ ही चार्जिंग के लिए इसमें USB Type-C चार्जिंग पोर्ट भी मौजूद है।

फिलहाल, फोन की कीमत और फीचर्स से जुड़ी डिटेल्स पर सस्पेंस बना हुआ है। माना जा रहा है कि यह अपने पिछले मॉडल ZTE Blade V70 की तरह ही किफायती मॉडल होने वाला है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें, ZTE Blade V70 को चीन में पिछले साल नवंबर में लॉन्च किया गया था। फोन में 6.7 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलवा, फोटोग्राफी के लिए 108MP का कैमरा मौजूद है। सेल्फी के लिए फोन में 16MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। साथ ही इस फोन में 8GB RAM व 256GB स्टोरज भी मिलती है।