comscore

Xiaomi 13T Pro पावरफुल प्रोसेसर के साथ मार्केट में लेगा एंट्री, IMEI डेटाबेस पर हुआ लिस्ट

Xiaomi 13 लाइनअप में नया फोन जुड़ने वाला है, जिसका नाम Xiaomi 13T Pro है। इस अगामी डिवाइस को IMEI डेटाबेस पर देखा गया है, जहां से इसकी लॉन्चिंग की जानकारी मिली है।

Published By: Ajay Verma | Published: Apr 10, 2023, 02:54 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Xiaomi 13T Pro फोन IMEI डेटाबेस पर लिस्ट है।
  • लिस्टिंग से अगामी फोन की लॉन्च टाइमलाइन का पता चला है।
  • शाओमी के इस मोबाइल में MediaTek Dimensity 9200 प्रोसेसर दिया जा सकता है।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

चीनी टेक ब्रांड शाओमी ने पिछले साल Xiaomi 13 सीरीज को घरेलू बाजार में पेश किया था। इसके बाद लाइनअप को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया, जिसमें भारत भी शामिल है। अब कंपनी के नए डिवाइस को IMEI डेटाबेस पर देखा गया है, जिसे Xiaomi 13T Pro माना जा रहा है। डेटाबेस की लिस्टिंग से अगामी फोन के मॉडल नंबर और लॉन्चिग से जुड़ी जानकारी मिली है। आइए जानते हैं… news और पढें: Xiaomi 13T और Xiaomi 13T Pro स्मार्टफोन 50MP कैमरा के साथ लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

कब मार्केट में लेगा एंट्री

91मोबाइल की रिपोर्ट के मुताबिक, शाओमी 13टी प्रो का मॉडल नंबर 23078PND5G है। इसके ‘2307’ हिस्से से संकेत मिल रहा है कि डिवाइस को इस साल जुलाई में लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि, लिस्टिंग से फोन के फीचर या फिर कीमत के बारे में कोई अपडेट नहीं मिला है। news और पढें: Xiaomi 13T Pro फोन सितंबर में होगा लॉन्च! डिजाइन और सभी फीचर्स हुए लीक

वहीं, कंपनी ने भी अभी तक फोन की लॉन्च टाइमलाइन को लेकर कोई सूचना नहीं दी है। मगर, कयास लगाएं जा रहे हैं कि 13टी प्रो स्मार्टफोन की कीमत प्रीमियम रेंज में होगी और इसमें Snapdragon 8+ Gen1 की बजाय MediaTek Dimensity 9200 प्रोसेसर दिया जा सकता है। news और पढें: Xiaomi 13T Pro की लाइव तस्वीरें हुई ऑनलाइन लीक, कुछ ऐसा होगा डिजाइन

Xiaomi 13 Ultra से जल्द उठेगा पर्दा

शाओमी ने पुष्टि कर दी है कि Xiaomi 13 Ultra को इस महीने के अंत में लॉन्च किया जाएगा, हालांकि लॉन्च डेट का ऐलान अभी तक नहीं किया गया है। फीचर्स की बात करें, तो अपकमिंग मोबाइल में 6.7 इंच का AMOLED डिस्प्ले और Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर मिल सकता है। साथ ही, इसमें 16GB तक रैम और 4900mAh की बैटरी दी जा सकती है, जो 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी।

शानदार फोटो खींचने के लिए स्मार्टफोन में 50MP का क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है, जबकि सेल्फी के लिए 32MP कैमरा मिलने की उम्मीद है। कनेक्टिविटी के लिहाज से हैंडसेट में डुअल सिम, जीपीएस, एनएफसी, यूएसबी टाईप-सी पोर्ट, ब्लूटूथ और वाई-फाई जैसे फीचर दिए जाएंगे।

Redmi Note 12 Turbo 5G की डिटेल

आपको बता दें कि कंपनी ने पिछले महीने के अंत में Redmi Note 12 Turbo 5G को लॉन्च किया था। OLED डिस्प्ले वाले इस मोबाइल फोन में Snapdragon 7+ Gen 2 चिपसेट दी गई है। इसमें 64MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 12MP का सेल्फी कैमरा कैमरा मिलता है।

इसके अलावा, हैंडसेट में 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 5000mAh की बैटरी दी गई है। यह मोबाइल फोन Android 13 पर काम करता है। वहीं, इसकी कीमत 1,999 चीनी युआन यानी लगभग 23,880 रुपये से शुरू होती है।