
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Sep 26, 2023, 06:24 PM (IST)
Wings कंपनी ने भारत में अपनी पहली लैपटॉप Wings Nuvobook सीरीज लॉन्च कर दी है। इस सीरीज में Nuvobook S1, S2, V1 और Pro मॉडल्स शामिल हैं, जिन्हें बजट रेंज में लॉन्च किया गया है। इन लैपटॉप्स को खासतौर पर स्कूल-कॉलेज स्टूडेंट्स और वर्किंग यूजर्स के लिए पेश किया गया है। स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो ये सभी लैपटॉप Intel प्रोसेसर से लैस हैं। यह लैपटॉप यूजर्स को शानदार कोडिंग, डिजाइनिंग, एडिटिंग व गेमिंग एक्सपीरियंस प्रोवाइड करेंगे। S1, S2, V1 मॉडल्स में 15.6 इंच का डिस्प्ले दियागया है, वहीं, प्रो मॉडल 14 इंच स्क्रीन के साथ आया है। इनमें 10 घंटे तक की बैटरी लाइफ दी गई है। आइए जानते हैं इन नए लैपटॉप की कीमत और स्पेसिफिकेशन की डिटेल्स।
कंपनी ने Wings Nuvobook S1 मॉडल को 27,999 रुपये में लॉन्च किया है, जिसमें लैपटॉप का Intel Core i3 मॉडल 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट के साथ आता है। वहीं, Wings Nuvobook S2 मॉडल के 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 29,999 रुपये है।
Wings Nuvobook V1 लैपटॉप Intel Core i5 के साथ आया है, जिसके 8GB RAM और 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 34,990 रुपये है। Nuvobook Pro लैपटॉप Intel Core i7 के साथ आया है, जिसके 16GB RAM और 512GB स्टोरेज की कीमत 46,990 रुपये है। इन सभी लैपटॉप की सेल Flipkart पर उपलब्ध होगी।
स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो Wings Nuvobook S1, S2, V1 मॉडल्स में 15.6 इंच FHD का डिस्प्ले दिया गया है। वहीं, दूसरी ओर Wings Nuvobook Pro वेरिएंट में 14 इंच FHD डिस्प्ले मिलता है। यह डिस्प्ले 300 nits ब्राइटनेस के साथ आता है। इसके अलावा, यह मॉडल्स 11th Gen i3 (S1 and S2), 11th Gen i5 (V1) और 11th Gen i7 (Pro) प्रोसेसर दिया गया है। एस1 और एस2 में 8GB RAM और 512GB स्टोरेज मिलेगी। प्रो वेरिएंट में 16GB RAM और 512GB स्टोरेज मिलती है।
इन चारों मॉडल्स में 4825mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। कंपनी का दावा है कि ये लैपटॉप सिंगल चार्ज पर 10 घंटे तक की बैटरी लाइफ प्रोवाइड करते हैं। साथ ही ये लैपटॉप 1 घंटे में 60 प्रतिशत तक चार्ज हो जाते हैं। इसमें बिल्ट-इन क्वाड स्पीकर दिया गया है, जो कि Wings Signature Maxx ऑडियो के साथ आता है। ये लैपटॉप Windows 11 Home पर काम करते हैं। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के लिए लैपटॉप में 720p HD कैमरा दिया गया है।