Written By Ajay Verma
Edited By: Ajay Verma | Published By: Ajay Verma | Published: Mar 29, 2024, 04:08 PM (IST)
WhatsApp के जरिए होने वाली धोखाधड़ी के मामले भारत में तेजी से बढ़ रहे हैं। स्कैमर्स लोगों को ठगने के लिए नए-नए तरीकों का इस्तेमाल कर रहे हैं। इन ही में से एक अनजान नंबर है। इसके माध्यम से ठग लोगों को बातों में उलझाकर ठगी को अंजाम देते हैं। इस तरह के अपराध को रोकने के लिए केंद्र सरकार के दूरसंचार विभाग DOT ने व्हाट्सएप यूजर्स के लिए चेतावनी जारी की है। आइए जानते हैं… और पढें: WhatsApp पर बिना नंबर सेव किए मैसेज कैसे भेजें? जानिए यहां
दूरसंचार विभाग का कहना है कि पिछले कई दिनों से लोग शिकायत कर रहे हैं कि उन्हें सरकारी विभाग की ओर से व्हाट्सएप पर कॉल आ रहे हैं, जिनमें लोगों को अवैध गतिविधियों में शामिल होने की वजह से उनके मोबाइल नंबर डिस्कनेक्ट करने की धमकी दी जा रही है। इसी कारण हमने एडवाइजरी जारी की है। और पढें: भारत सरकार का बड़ा फैसला, बिना SIM बिल्कुल नहीं चलेगा WhatsApp, जल्द लागू होगा ये सख्त नियम
विभाग ने कहा कि यूजर्स को +92 विदेशी नंबर से आने वाली कॉल से सावधान रहने की जरूरत है। इस तरह की कॉल को पिक न करने की सलाह दी गई है। एडवाइजरी में कहा गया है कि अगर इस नंबर से कोई कॉल आता है, तो उसकी शिकायत तुरंत संचार साथी वेब पोर्टल पर करें। और पढें: WhatsApp पर बिना नंबर सेव किए भेजें मैसेज, जानिए तरीका
सरकार के दूरसंचार विभाग का कहना है कि हम अपनी तरफ से किसी को भी कॉल नहीं करते हैं और न ही किसी अधिकारी को ऐसा करने की अनुमति देते हैं। यदि यूजर्स के पास इस तरह के कॉल आते हैं, तो उस नंबर पर भूलकर भी अपनी निजी जानकारी शेयर न करें।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि +92 नंबर पाकिस्तान का कॉल कोड है। ऐसे में सावधान रहने की बहुत जरूरत है। भूलकर भी इस कोड से आए कॉल को पिक न करें।
भारत सरकार ने इस महीने की शुरुआत में व्हाट्सएप स्कैम को रोकने के लिए Chakshu ऑनलाइन पोर्टल को लॉन्च किया था। इसका इस्तेमाल संचार साथी वेबसाइट पर जाकर किया जा सकता है। इस पर ऑनलाइन धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई जा सकती है। सरकार का मानना है कि यह देश वासियों के बहुत काम आएगा और देश में साइबर ठगी के मामलों पर लगाम लगाने में भी बहुत मदद मिलेगी।