comscore

Spotify और Netflix जल्द ला रहे हैं पॉडकास्टिंग का नया तरीका, अब लोग पॉडकास्ट में सीधे ले सकते हैं हिस्सा

क्या आप जानते हैं कि अब पॉडकास्ट सिर्फ सुनने तक सीमित नहीं रहेंगे, Spotify और Netflix मिलकर वीडियो पॉडकास्ट लेकर आ रहे हैं, जिसमें आप सीधे हिस्सा भी ले सकते हैं। आइए जानते हैं...

Published By: Ashutosh Ojha | Published: Oct 15, 2025, 11:37 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Spotify और Netflix ने मिलकर एक नई पार्टनरशिप की है। अब Spotify के कुछ वीडियो पॉडकास्ट Netflix पर भी देखे जा सकेंगे। इसका मकसद Spotify के वीडियो कंटेंट को बढ़ाना और अधिक विज्ञापन से पैसा कमाना है। अभी यह नहीं बताया गया कि यह पार्टनरशिप कब तक चलेगी और पैसे के मामले में क्या शर्तें हैं, लेकिन यह कदम पॉडकास्ट को देखने का एक नया और मजेदार तरीका देने की दिशा में है।

वीडियो पॉडकास्ट सबसे पहले कहां और कब उपलब्ध होंगे?

सबसे पहले यह सुविधा अमेरिका में शुरू होगी। 2026 की शुरुआत में Spotify के कुछ वीडियो पॉडकास्ट Netflix पर अमेरिका में देखे जा सकेंगे। शुरुआत में इसमें Spotify Studios और The Ringer के कुछ फेमस शो शामिल होंगे, जैसे The Bill Simmons Podcast, The Zach Lowe Show, The McShay Show, The Rewatchables और Conspiracy Theories। भविष्य में यह सुविधा धीरे-धीरे बाकी देशों में भी आएगी।

Spotify वीडियो पॉडकास्ट में निवेश क्यों कर रहा है?

Spotify पिछले कुछ समय से वीडियो पॉडकास्ट में ज्यादा निवेश कर रहा है। कंपनी ने पहले ऐसे टूल्स बनाए, जिनसे पॉडकास्ट बनाने वाले अपने शो का वीडियो वर्जन अपलोड कर सकते हैं। पिछले साल Spotify ने वीडियो कंटेंट बनाने वालों को इनाम देने की भी शुरुआत की। साथ ही Spotify ने Partner Program शुरू किया है, जिससे पॉडकास्ट निर्माता अपने वीडियो से पैसा कमा सकते हैं। यह कदम सीधे तौर पर YouTube जैसी साइट्स को चुनौती देने की रणनीति का हिस्सा है।

नए फीचर्स से पॉडकास्ट अनुभव कैसे बदल जाएगा?

Spotify ने पॉडकास्ट को और मजेदार और इंटरैक्टिव बनाने के लिए नए फीचर्स भी पेश किए हैं। अब लोग पोल, सवाल-जवाब सेशन और कमेंट जैसी चीजों के जरिए पॉडकास्ट में सीधे हिस्सा ले सकते हैं। इसका मतलब यह है कि पॉडकास्ट अब सिर्फ सुनने तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि लोग इसमें सीधे हिस्सा भी ले सकेंगे और इसे और मजेदार बनाएंगे। Spotify और Netflix का कहना है कि यह सिर्फ शुरुआत है और भविष्य में वे और भी अलग-अलग तरह के पॉडकास्ट लाएंगे। इसका मकसद पॉडकास्ट को ज्यादा लोग देखें और ज्यादा लोगों तक पहुंच सके।