29 Aug, 2025 | Friday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Sonos ने भारत में लॉन्च किया 55 हजार का स्मार्ट स्पीकर, जानें क्या है खास

Sonos ने भारत में दो प्रीमियम स्मार्ट स्पीकर्स लॉन्च किए हैं। ये दोनों स्मार्ट स्पीकर्स Dolby Atmos, Wi-Fi, Bluetooth कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स के साथ आते हैं।

Published By: Harshit Harsh

Published: Oct 13, 2023, 08:45 PM IST

SONOS

Story Highlights

  • स्मार्ट डिवाइस बनाने वाली कंपनी Sonos ने दो स्पीकर भारत में लॉन्च किए हैं।
  • ये दोनों स्मार्ट स्पीकर्स कई तरह के प्रीमियम फीचर्स से लैस है।
  • इन स्मार्ट स्पीकर्स की शुरुआती कीमत 29,999 रुपये है।

Sonos ने भारतीय बाजार में दो प्रीमियम स्मार्ट स्पीकर्स- Era 100 और Era 300 लॉन्च किए हैं। ये दोनों स्मार्ट स्पीकर्स कई यूनीक फीचर्स के साथ आते हैं। कंपनी ने इन स्मार्ट स्पीकर्स में Dolby Atmos, Spatial Audio जैसे फीचर्स दिए हैं। कंपनी का दावा है कि इन दोनों स्मार्ट स्पीकर्स को ‘साउंड के नए युग’ के लिए डिजाइन किया गया है। Sonos Era 300 की कीमत 54,999 रुपये है। वहीं, Era 100 की कीमत 29,999 रुपये है। इन्हें 15 अक्टूबर से प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध कराया जाएगा, जबकि 20 अक्टूबर से इन्हें भारत में सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।

Era 300

इस प्रीमियम स्मार्ट स्पीकर में आवरग्लास डिजाइन मिलता है, जो इससे निकलने वाली साउंड को बेहतर बनाता है। यह ब्रांड का पहला स्मार्ट स्पीकर है, जो Spatial Audio और Dolby Atmos जैसे फीचर्स के साथ आता है। इसमें 6 पावरफुल ऑडियो ड्राइवर्स दिए गए हैं, जिसके जरिए स्पीकर से निकलने वाले साउंड सभी दिशाओं में प्रोजेक्ट होते हैं। इस कॉम्पैक्ट स्मार्ट स्पीकर में 4 ट्वीटर्स लगे हैं। साथ ही, इसमें दो वूफर्स बी मिलते हैं। इसे पेयर करने के लिए इसमें Sonos Arc या Beam का इस्तेमाल किया जाता है।

Era 100

इस सीरीज के दूसरे स्पीकर Era 100 की बात करें तो यह नेक्स्ट जेनरेशन अकॉस्टिक, क्रिस्प और डीपर बेस से लैस है। इसमें दो ट्वीटर्स लगे हैं और यह सिंगल वूफर के साथ आता है। इस स्मार्ट स्पीकर में Trueplay टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है, जो इसकी ऑडियो को बेहतर बनाती है।

इन दोनों स्मार्ट स्पीकर्स को कनेक्ट करने के लिए Wi-Fi और Bluetooth मिलते हैं। इसे यूजर्स अपने स्मार्टफोन के साथ भी कनेक्ट कर सकते हैं। इसके अलावा इनमें वॉइस असिस्टेंट फीचर मिलता है। यूजर्स वॉइस कमांड देकर इन स्मार्ट स्पीकर को ऑपरेट कर सकेंगे।

TRENDING NOW

Sonos के ये दोनों स्मार्ट स्पीकर्स कई तरह के कस्टमाइजेशन फीचर्स के साथ भी आते हैं। इन स्मार्ट स्पीकर्स के साउंड प्रोफाइल को आप अपने हिसाब से बदल सकते हैंं।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Harshit Harsh

Tags

Sonos

Select Language