04 Sep, 2025 | Thursday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

आपके नाम पर चल रही हो सकती है ठगी, ऐसे चेक करें कितने सिम हैं आपके नाम पर

आजकल आपकी पहचान का गलत इस्तेमाल करके आपके नाम पर सिम कार्ड एक्टिवेट किए जा सकते हैं, जिनका इस्तेमाल साइबर ठगी और गंभीर अपराधों में होता है। अगर आप सावधान नहीं हुए, तो आप बिना कुछ किए भी किसी बड़े झमेले में फंस सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे बचें इस खतरे से।

Published By: Ashutosh Ojha

Published: Jul 11, 2025, 12:29 PM IST | Updated: Jul 11, 2025, 12:30 PM IST

Sim
Sim

उत्तर प्रदेश पुलिस ने एक बड़े साइबर ठगी रैकेट का खुलासा किया है, जिसमें भारतीय नागरिकों की पहचान चुराकर सिम कार्ड जारी किए गए और उनका इस्तेमाल साइबर क्राइम में किया गया। पुलिस के मुताबिक, इस रैकेट ने लोगों के आधार और पैन कार्ड की जानकारी धोखे से हासिल कर सैकड़ों सिम कार्ड एक्टिवेट किए। इन सिम कार्ड्स का इस्तेमाल विदेशी अपराधी खासकर थाईलैंड, वियतनाम, लाओस और कंबोडिया जैसे देशों में कर रहे थे। इन सिम कार्ड्स से भेजे गए OTP के जरिए वॉट्सऐप अकाउंट्स एक्टिवेट किए गए, जिससे ऑनलाइन ठगी और मानव तस्करी (human trafficking) जैसे अपराधों को अंजाम दिया गया।

कैसे हुई पहचान की चोरी

पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी विपिन ने बिना बताए कई लोगों के आधार से सिम कार्ड एक्टिवेट करवाए। ये सिम उसके साथी विदेश में बैठे अपराधियों तक पहुंचाते थे। दूसरा आरोपी, सचिन कुमार, एक टेलीकॉम कंपनी का पॉइंट ऑफ सेल एजेंट था, जो ग्राहकों को यह कहकर गुमराह करता था कि तकनीकी समस्या के कारण उनका सिम जारी नहीं हो सका, जबकि असल में वह पहले ही उनकी पहचान से कई सिम एक्टिवेट कर चुका होता था।

1700 सिम बेचकर कमाए पैसे

सचिन कुमार ने पुलिस के अनुसार 1000 से ज्यादा सिम एक्टिवेट किए और अपने साथियों को दिए। दो महिलाएं, हुमा और अंतरफा, जो उत्तराखंड से हैं, उन्होंने सचिन से 1700 से ज्यादा सिम लिए। ये महिलाएं अंतरराष्ट्रीय वॉट्सऐप ग्रुप्स में शामिल थीं, जहां ऑनलाइन नौकरी के नाम पर ठगी सिखाई जाती थी। वे हर OTP के बदले 80 से 100 रुपये तक कमाती थीं। उन्हें ये सिखाने वाला मोहसिन नामक आरोपी था, जो पहले से जेल में है।

कैसे बचें इस तरह की धोखाधड़ी से

अगर आप जानना चाहते हैं कि आपके नाम पर कितने सिम कार्ड जारी किए गए हैं, तो ‘Sanchar Saathiपोर्टल पर जाएंपोर्टल के Citizen Centric Services सेक्शन में जाकरKnow Mobile Connections in Your Name” ऑप्शन चुनेंफिर अपना मोबाइल नंबर डालकर OTP से लॉगिन करेंवहां आपके नाम पर जारी सभी सिम कार्ड्स की लिस्ट मिल जाएगीअगर कोई अनजान नंबर दिखे, तो आप तुरंत उसे ब्लॉक करने की रिक्वेस्ट कर सकते हैंइसके अलावा कभी भी अपना आधार या पैन नंबर किसी अनजान व्यक्ति या वेबसाइट पर शेयरकरें

TRENDING NOW

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ashutosh Ojha

Select Language