Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Apr 24, 2025, 05:08 PM (IST)
Sennheiser HD 505 ओवर-ईयर वायर्ड हेडफोन भारतीय बाजार में लॉन्च हो गए हैं। सेनहाइजर HD 505 को ऑडियोफाइल्स के लिए डिजाइन किया गया है और कहा जाता है कि यह म्यूजिक, फिल्में और गेमिंग में बेहतरीन एक्सपीरियंस देता है। हेडफोन में मॉड्यूलर और स्लीक डिजाइन के साथ लाया गया है। बता दें कि इन्हें इस साल की शुरुआत में ग्लोबल मार्केट में भी लॉन्च किया गया था। हेडफोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन जानने के लिए नीचे पढ़ें। और पढें: खरीदने जा रहे हेडफोन, इन बातों का रखें ध्यान
Sennheiser HD 505 को कंपनी ने स्मार्टफोन की कीमत में लॉन्च किया है। इस हेडफोन की कीमत 27,990 रुपये है। इसे लोकप्रिय ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon और ऑफिशियल वेबसाइट से खरीदा जा सकता है। इसे एक ही एडिशन Copper Edition मे लाया गया है। और पढें: Truke ने लॉन्च किए सस्ते गेमिंग Headphone, कीमत 1500 से कम
फीचर्स की बात करें तो Sennheiser HD 505 की बात करें तो इसे सिंथेटिक लेदर हेडबैंड और मेटल मेश इयरकप लंबे समय तक यूज के दौरान आरामदायक फिट के लिए बनाया गया है। इसका मॉड्यूलर डिजाइन यूजर्स को केबल और ईयरपैड बदलने की सुविधा देता है। इसका वजन 237 ग्राम है। इतना ही नहीं, इस हेडफोन में 120 ओम ट्रांसड्यूसर लगा है। सेनहाइजर के अनुसार, यह हेडफोन डीप बास, क्लियर ट्रेबल और बैलेंस्ड मिड्स देता है।
इसके अलावा, कनेक्टिविटी के लिए सेनहाइजर HD 505 बॉक्स में 3.5mm प्लग और 6.3mm अडैप्टर के साथ एक डिटैचेबल 1.8mm केबल के साथ आता है। इसका मतलब है कि इसे पीसी, एम्पलीफायर, साउंड कार्ड और A/V रिसीवर जैसे कई डिवाइस से कनेक्ट किया जा सकता है। इसके अलावा भी कंपनी के इस प्रीमियम हेडफोन में कई दमदार फीचर्स दिए गए हैं।