05 Sep, 2025 | Friday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Samsung Galaxy Watch 8 और Watch 8 Classic से उठा पर्दा, मिलेंगे जबरदस्त फीचर्स

Samsung Galaxy Unpacked July 2025 में Samsung Galaxy Watch 8 और Watch 8 Classic से पर्दा उठा दिया गया है। इन नई स्मार्टवॉच के बारे में अधिक जानने के लिए नीचे जाएं।

Published By: Ajay Verma

Published: Jul 09, 2025, 09:12 PM IST

untitled - 2025-07-09T203423.517

Samsung Galaxy Unpacked July 2025 इवेंट में Samsung Galaxy Watch 8 और Watch 8 Classic स्मार्टवॉच को लॉन्च कर दिया है। इन दोनों स्मार्टवॉच को प्रीमियम डिजाइन दिया गया है। इनमें AI का सपोर्ट मिलता है। यूजर्स की सेहत का ध्यान रखने के लिए नई स्मार्टवॉच में स्ट्रेस, हार्ट-रेट और ब्लड प्रेशर जैसे अहम हेल्थ फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा, दोनों वॉच में Exynos W1000 चिप मिलती है।

स्मार्टवॉच के स्पेसिफिकेशन

Samsung Galaxy Watch 8 और Watch 8 Classic One UI 8.0 Watch ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करती हैं। ये दोनों स्मार्टवॉच 40mm व 44mm साइज में उपलब्ध हैं। गैलेक्सी वॉच 8 की बात करें, तो इसकी बॉडी Aluminum की बनी है। वहीं, वॉच 8 क्लासिक की बॉडी में स्टेनलैस स्टील का इस्तेमाल किया गया है। इन दोनों के डिस्प्ले को प्रोटेक्ट करने के लिए Sapphire ग्लास लगाया गया है।

डिस्प्ले और चिप

गैलेक्सी वॉच 8 में 3000 निट्स पीक ब्राइटनेस वाला सुपर AMOLED डिस्प्ले है। वॉच 8 क्लासिक में 1.34 इंच का 438×438 रेजलूशन वाला डिस्प्ले मिलता है। इसके अलावा, दोनों वॉच में मल्टी-टास्किंग और स्मूथ फंक्शनिंग के लिए Exynos W1000 चिप और 32 जीबी तक स्टोरेज दी गई है।

सेंसर और बैटरी

सैमसंग गैलेक्सी वॉच 8 सीरीज में कंपनी निर्मित Samsung BioActive सेंसर दिया गया है, जिसमें बायो-सिग्नल, बायोइलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रिकल हार्ट सिग्नल सेंसर शामिल हैं। इसके अलावा, स्मार्टवॉच्स में Accelerometer, Barometer, ECG, स्लीप, स्ट्रेस-ब्लड प्रेशर मॉनिटर, Gyro और Geomagnetic जैसे अहम सेंसर भी मिलते हैं।

बैटरी पर आएं, तो गैलेक्सी वॉच 8 क्लासिक में 445mAh की बैटरी दी गई है, जबकि वॉच 8 में 435mAh की बैटरी मिलती है। वहीं, 44mm वाले मॉडल में 325mAh और 40mm वाले मॉडल में 325mAh की बैटरी मौजूद है।

कितनी है कीमत

  • Galaxy Watch8 (ब्लूटूथ, 4.0cm), कीमत 32,999 रुपये
  • Galaxy Watch8 (ब्लूटूथ, 4.4 cm), कीमत 35,999 रुपये
  • Galaxy Watch8 (LTE, 4.0 cm), कीमत 36,999 रुपये
  • Galaxy Watch8 (LTE, 4.4 cm), कीमत 39,999 रुपये
  • Galaxy Watch8 Classic (ब्लूटूथ, 4.6 cm), कीमत 46,999 रुपये
  • Galaxy Watch8 Classic (LTE, 4.6 cm), कीमत 50,999 रुपये

Samsung Galaxy Watch Ultra

बता दें कि सैमसंग ने वॉच 8 और वॉच 8 क्लासिक के अलावा सैमसंग गैलेक्सी वॉच अल्ट्रा को भी पेश किया है। यह कंपनी की अल्ट्रा प्रीमियम स्मार्टवॉच है, जिसे खासतौर उन यूजर के लिए तैयार किया गया है, जो मजबूती और लंबी बैटरी लाइफ को प्राथमिकता देते हैं।

TRENDING NOW

स्पेसिफिकेशन पर नजर डालें, तो स्मार्टवॉच में One UI 8 Watch इंटरफेस दिया गया है। इसमें Galaxy AI का सपोर्ट मिलता है, जिससे यूजर्स स्लीप आदि मॉनिटर कर सकते हैं। इसमें नाइट मोड फंक्शन मिलता है। इसके अलावा, वॉच में कमांड फंक्शन मिलता है। इसकी मदद से बोलकर मैसेज भेजने से लेकर टास्क मैनेज तक किए जा सकते हैं। इसकी कीमत 59,999 रुपये है। इसे 25 जुलाई से खरीदा जा सकेगा।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language