comscore

क्या Samsung ने One UI 8 Watch अपडेट के रोलआउट को रोक दिया है? यूजर्स आ रही ये बड़ी परेशानी

Samsung ने अपनी Galaxy Watch 4 और Watch 4 Classic के लिए One UI 8 Watch अपडेट रोलआउट किया था, लेकिन अब कई यूजर्स को बैटरी ड्रेन और हेल्थ सेंसर जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी ने इस अपडेट को अस्थायी रूप से रोक दिया है। आइए जानते हैं...

Published By: Ashutosh Ojha | Published: Dec 31, 2025, 01:29 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Samsung ने दिसंबर की शुरुआत में अपनी Galaxy Watch 4 और Galaxy Watch 4 Classic के लिए One UI 8 Watch अपडेट रोलआउट करना शुरू किया था। यह अपडेट Google के नए Wear OS 6 पर आधारित है और इसे इन स्मार्टवॉच मॉडल्स का आखिरी बड़ा सॉफ्टवेयर अपडेट माना जा रहा था। शुरुआत में यूजर्स को नए फीचर्स और बेहतर परफॉर्मेंस की उम्मीद थी लेकिन कुछ ही दिनों में कई यूजर्स ने अपडेट के बाद गंभीर समस्याओं की शिकायत करना शुरू कर दिया। अब रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि Samsung ने इस अपडेट के रोलआउट को रोक दिया है हालांकि कंपनी की तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।

बैटरी जल्दी हो रही है खत्म

Reddit, X और Samsung के कम्युनिटी फोरम्स पर Galaxy Watch 4 सीरीज के यूजर्स लगातार समस्याओं की जानकारी शेयर कर रहे हैं। सबसे बड़ी शिकायत तेज बैटरी ड्रेन को लेकर है। कई यूजर्स का कहना है कि जहां पहले उनकी घड़ी की बैटरी 24 से 30 घंटे तक चल जाती थी, वहीं अब अपडेट के बाद सिर्फ 12 से 15 घंटे ही चल पा रही है। एक यूजर ने बताया कि सिर्फ एक ऐप अपडेट करने के बाद 5 मिनट में ही बैटरी करीब 20 प्रतिशत तक गिर गई। इससे यूजर्स का रोजमर्रा का इस्तेमाल काफी प्रभावित हो रहा है।

क्या हेल्थ सेंसर और बाकी फीचर्स अपडेट के बाद काम नहीं कर रहे

बैटरी के अलावा One UI 8 Watch अपडेट के बाद हेल्थ सेंसर से जुड़ी दिक्कतें भी सामने आई हैं। कुछ यूजर्स का दावा है कि हार्ट रेट ट्रैकिंग, स्लीप मॉनिटरिंग और स्टेप काउंटिंग जैसे जरूरी फीचर्स ठीक से काम नहीं कर रहे हैं। वहीं Always-On Display से जुड़ी समस्याओं की भी रिपोर्ट मिली है। कुछ लोगों ने इन दिक्कतों को ठीक करने के लिए कैश क्लियर करने जैसे उपाय आजमाए लेकिन यह तरीका हर किसी के लिए काम नहीं कर रहा। इन लगातार शिकायतों को देखते हुए ऐसा माना जा रहा है कि Samsung को जल्द ही एक फॉलो-अप पैच जारी करना पड़ सकता है।

कुछ लोगों को अभी नहीं मिला One UI 8 Watch अपडेट

दिलचस्प बात यह है कि कुछ Galaxy Watch 4 यूजर्स का कहना है कि उन्हें अभी तक One UI 8 Watch अपडेट मिला ही नहीं है, जबकि रोलआउट दिसंबर की शुरुआत में शुरू हुआ था। इससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि Samsung ने समस्याओं के चलते अपडेट को अस्थायी रूप से रोक दिया है। Galaxy Watch 4 और Watch 4 Classic को साल 2021 में लॉन्च किया गया था और इनमें Exynos W920 प्रोसेसर, 1.5GB रैम और 16GB स्टोरेज मिलती है। हालांकि One UI 8 Watch को इन घड़ियों का आखिरी बड़ा अपडेट माना जा रहा था, इसलिए यूजर्स को उम्मीद है कि Samsung जल्द ही इन समस्याओं का समाधान निकालेगा और एक स्थिर अपडेट जारी करेगा।