comscore

Samsung Galaxy Tab S10 FE series भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

Samsung Galaxy Tab S10 FE series में कंपनी ने दो नए टैबलेट्स भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिए हैं। इन टैबलेट्स को प्रीमियम फीचर्स के साथ पेश किया गया है।

Published By: Mona Dixit | Published: Apr 03, 2025, 11:58 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Samsung Galaxy Tab S10 FE series लंबे इंतजार के बाद भारतयी बाजार में लॉन्च कर दी गई है। इस सीरीज के तहत दो टैबलेट्स Galaxy Tab S10 FE और Galaxy Tab S10 FE+ लॉन्च हो गए हैं। ये प्रीमियम टैबलेट्स कई धमाकेदार फीचर्स के साथ पेश किए गए हैं। इन्हें कई वेरिएंट में लाया गया है। Samsung Galaxy Tab S10 FE series की कीमत और सभी स्पेसिफिकेशन जानने के लिए नीचे पढ़ें। news और पढें: Samsung Galaxy Tab S10 FE Series 3 अप्रैल को होगी लॉन्च! जानें फीचर्स और कीमत

Samsung Galaxy Tab S10 FE series Price

Samsung Galaxy Tab S10 FE series की कीमत 42,999 रुपये से शुरू है। इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 73,999 रुपये है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Galaxy Tab S9 FE series को 36,999 रुपये की शुरुआत में पेश किया गया है। Samsung Galaxy Tab S10 FE की कीमत 42,999 रुपये से शुरू है। इसका 12GB RAM और 256GB स्टोरेज वाला वेरिएंट 61,999 रुपये में आता है। news और पढें: Samsung Galaxy Tab S10 FE Series की कीमत लॉन्च से पहले लीक, जानें फीचर्स

Samsung Galaxy Tab S10 FE+ की कीमत 55,999 रुपये से शुरू है। इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 61,999 रुपये है। news और पढें: Samsung Galaxy Tab S10 FE के लॉन्च से पहले फीचर्स लीक, जानिए कब देगा बाजार में दस्तक

सीरीज के सभी स्पेसिफिकेशन

Samsung Galaxy Tab S10 FE+ में 13.1 इंच का LCD डिस्प्ले दिया गया है। स्टैंडर्ड वेरिएंट में 10.9 इंच का LCD डिस्प्ले मिल रहा है। दोनों मॉडल्स का रिफ्रेश रेट 90Hz है। दोनों टैबलेट्स में कंपनी ने Exynos 1580 चिपसेट दी है। इसमें 12GB तक RAM और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज मिलता है। स्टोरेज को 2TB तक बढ़ाया जा सकता है।

दोनों ही टैबलेट्स में 13MP का मेन कैमरा और 12MP का फ्रंट कैमरा मिल रहा है। Galaxy Tab S10 FE+ में 10,090mAh की बैटरी और Galaxy Tab S10 FE में 8000mAh की बैटरी मिल रही है। ये टैबलेट्स 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आए हैं। इनमें IP68 रेटिंग दी गई है।

टैबलेट में पावर बटन में एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी लगा है।

सबसे खास बात यह है कि गैलेक्सी टैब FE सीरीज में पहली बार सैमसंग ने AI-पावर्ड फीचर पेश किए हैं। सर्किल टू सर्च फीचर की मदद से यूजर बिना ऐप बदले सीधे स्क्रीन से ही जानकारी खोज सकते हैं। सैमसंग नोट्स में अब क्विक कैलकुलेशन के लिए सॉल्व मैथ और नोट्स को साफ-सुथरा बनाने के लिए हैंडराइटिंग हेल्प जैसे फीचर शामिल हैं।