
Samsung ने कुछ दिन पहले Galaxy S25 Series को ग्लोबली लॉन्च किया था। इस सीरीज में Samsung Galaxy S25, Samsung Galaxy S25 Plus और Samsung Galaxy S25 Ultra को शामिल किया गया है। अब कंपनी लेटेस्ट लाइनअप के बेस मॉडल यानी गैलेक्सी एस 25 के नए स्टोरेज वेरिएंट को लाने की तैयारी कर रही है।
हाल ही में आई मीडिया रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि कोरियन टेक कंपनी Samsung Galaxy S25 को 128GB स्टोरेज मॉडल में उतारेगी। इसकी कीमत 74,999 रुपये रखी जा सकती है। फिलहाल, ब्रांड की ओर से अभी तक इस स्टोरेज मॉडल की लॉन्चिंग को लेकर कोई अपडेट नहीं दिया गया है। कयास लगाए जा रहे हैं कि आने वाले दिनों में इसे लॉन्च किया जाएगा और इसकी बिक्री ऑनलाइन व ऑफलाइन स्टोर पर की जाएगी।
वर्तमान में सैमसंग गैलेक्सी एस 25 12GB+256GB और 12GB+512GB स्टोरेज मॉडल में उपलब्ध है। इनकी कीमत क्रमश: 80,999 और 92,999 रुपये है। इसकी प्री-बुकिंग जारी है। इसकी सेल अगले सप्ताह से शुरू हो सकती है।
सैमसंग गैलेक्सी एस 25 एंड्रॉइड 15 (Android 15) ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इस मोबाइल फोन में 6.2 इंच का HD+ AMOLED 2X LTPO डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। पावर और बेहतर वर्किंग के लिए स्मार्टफोन में क्वालकॉम का Snapdragon 8 Elite चिप और 512GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसमें 12GB तक रैम मिलती है।
शानदार फोटो क्लिक करने के लिए कंपनी ने सैमसंग गैलेक्सी एस 25 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है। इस सेटअप में 50MP का मेन सेंसर, 12MP का सेकेंडरी और 10MP का टेलीफोटो लेंस मिलता है। वीडियो कॉलिंग और सेल्फी क्लिक करने के लिए 12MP का कैमरा दिया गया है।
गैलेक्सी एस 25 में यूजर्स की सुविधा के लिए कई AI फीचर्स दिए गए हैं। इसकी बैटरी 4000mAh की है, जिसे 25W फास्ट चार्जिंग का साथ मिला है। इसके अलावा, कनेक्टिविटी के लिए हैंडसेट में वाईफाई, डुअल सिम स्लॉट, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट दिया गया है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language