Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Feb 29, 2024, 01:12 PM (IST)
Samsung Galaxy A35 को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च करने की तैयारी चल रही है। इस ही बीच अपकमिंग स्मार्टफोन की लॉन्चिंग से जुड़ी कई रिपोर्ट्स सामने आ चुकी हैं। अब इस फोन के स्पेसिफिकेशन से लेकर कीमत तक ऑनलाइन लीक हो गई है। हालांकि, सैमसंग की ओर से अभी तक मोबाइल फोन की लॉन्चिंग, फीचर या फिर कीमत को लेकर किसी प्रकार की जानकारी नहीं दी गई है। और पढें: Samsung Galaxy A55 और Galaxy A35 की कीमत का ऐलान, धांसू कैमरे के साथ मिलेगी तगड़ी बैटरी
माय स्मार्टप्राइस की रिपोर्ट के अनुसार, पॉपुलर टिप्सटर ऑनलीक्स का दावा है कि Samsung Galaxy A35 फोन 6GB+128GB और 8GB+256GB स्टोरेज ऑप्शन में आएगा। इसकी स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकेगा। और पढें: Samsung Galaxy A55 5G और Galaxy A35 5G भारत में हुए पेश, जानें फीचर्स
सैमसंग के अपकमिंग स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.6 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है। इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलने की उम्मीद है, जिसमें 50MP का मेन सेंसर, 8MP का अल्ट्रा वाइड और 5MP का मैक्रो सेंसर मौजूद होगा। वहीं, इसके फ्रंट में 13MP का कैमरा दिया जा सकता है। इसको IP67 की रेटिंग भी मिलेगी। और पढें: Samsung Galaxy A सीरीज में लॉन्च होंगे नए स्मार्टफोन, डेट हुई कंफर्म
सैमसंग गैलेक्सी ए35 में 5000mAh की बैटरी दी जा सकती है, जो 25W फास्ट चार्जिंग से लैस होगी। कनेक्टिविटी के लिहाज से मोबाइल फोन में डुअल सिम, ब्लूटूथ, जीपीएस, ब्लूटूथ, वाई-फाई और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स मिल सकते हैं।
लीक्स की मानें, तो गैलेक्सी ए35 को मार्च की शुरुआत में पेश किया जा सकता है। इसकी शुरुआती कीमत 389 यूरो यानी करीब 35 हजार रुपये के आसपास रखी जाएगी। यह डिवाइस आइस ब्लू, लेमन, Lilac और Awesome Navy कलर में उपलब्ध होगा।
सैमसंग ने इस साल की शुरुआत में Samsung Galaxy S24 को ग्लोबली लॉन्च किया था। फीचर्स की बात करें, तो यह स्मार्टफोन 6.2 इंच के एचडी प्लस डिस्प्ले के साथ आता है। इसमें फास्ट प्रोसेसिंग के लिए Exynos 2400 प्रोसेसर और 256GB की बड़ी स्टोरेज दी गई है। इसमें 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जो पोट्रेट, नाइट, स्लोमो जैसे फीचर्स से लैस है। वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 12MP का कैमरा मिलता है।
सैमसंग के इस फ्लैगशिप फोन में 4000mAh की बैटरी मौजूद है। इसमें 8GB रैम दी गई है। इसमें फेस अनलॉक, फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ-साथ वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ व डुअल सिम स्लॉट जैसे कनेक्टिविटी स्पेक्स मिलते हैं।