Published By: Rohit Kumar | Published: Feb 07, 2023, 02:39 PM (IST)
Android Smartphone: हर एक साल में 7 फरवरी को Safer Internet Day मनाया जाता है। इस इवेंट की शुरुआत यूरोपीय यूनियन ने सेफ बॉर्डर प्रोजेक्ट 2004 में की थी। इससे बाद इस मुहीम को आगे बढ़ाया और अब दुनिया के 170 से अधिक देश में सेफर इंटरनेट डे मनाया जाता है। सेफ इंटरनेट डे के चलते आज हम कुछ ऐसी टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके बाद यूजर्स अपने स्मार्टफोन की सिक्योरिटी को बेहतर बना सकता है। और पढें: अंडमान और निकोबार आइलैंड बनेगा ग्लोबल इंटरनेट हब, अश्विनी वैष्णव ने किया बड़ा ऐलान
स्मार्टफोन में ढेरों की संख्या मे ऐप्स मौजूद हैं, जो अपनी-अपनी सहूलियत के लिए मोबाइल के फीचर्स और हार्डवेयर को एक्सेस करते हैं। इस सहूलियत का कुछ हैकर्स फायदा उठाते हैं और अपना ऐप तैयार करके यूजर्स के मोबाइल में इंस्टॉल कर देते हैं। ऐसे में स्मार्टफोन यूजर्स के बैंक अकाउंट में भी सेंध लगाई जा सकती है। और पढें: क्या कंपनियां जानबूझकर अपडेट के बहाने स्लो करती हैं फोन? iOS 26 और Android 16 यूजर्स कर रहे शिकायत
स्मार्टफोन यूजर्स को उन सभी ऐप्स को चिन्हित करना होगा, जो मोबाइल के गैर जरूरी फीचर्स को ट्रैक करते हैं। इसके लिए यूजर्स को मोबाइल की सेटिंग्स में मौजूद ऐप के परमिशन को चेक करना होगा। और पढें: Starlink सैटेलाइट इंटरनेट भारत में कब होगा शुरू? ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बताए देरी के कारण
स्मार्टफोन की सेटिंग में ऐप के अंदर परमिशन मैनेजर में जाकर इसे चेक कर सकते हैं। एक फीचर की परमिशन को एक्सेस करने वाले ऐप्स की लिस्ट देखी जा सकती है और उसे ब्लॉक किया जा सकता है। सैमसंग गैलेक्सी नोट 20 अल्ट्रा में ऐप्स मैनेजर ऐप्स के अंदर तीन डॉट क्लिक करके मिला।
उदाहरण के तौर पर समझें तो कैलेंडर ऐप्स को SMS की परमिशन देने का कोई फायदा नहीं है। हालांकि वॉयस नोट्स आदि के लिए वह माइक आदि का एक्सेस ले सकता है। इतना ही नहीं, अगर यूजर्स चाहें तो किसी एक परमिशन को ब्लॉक कर सकते हैं। आप चाहें तो उस गैर जरूरी ऐप को अनइंस्टॉल भी कर सकते हैं।
Safer Internet Day 2023 की थीम Want to talk about it? Making space for conversations about life online है।