20 Aug, 2025 | Wednesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Safer Internet Day आज, स्मार्टफोन को ऐसे रखें हैकर्स से सुरक्षित

7 फरवरी को Safer Internet Day मनाया जाता है और इस दौरान हम Android Smartphone यूजर्स को हैकर्स ऐप्स से सुरक्षित रहने का तरीका बता रहे हैं। इसके लिए यूजर्स को सिर्फ सेटिंग्स में जाना होगा और ऐप्स की परमिशन चेक करनी होगी।

Published By: Rohit Kumar

Published: Feb 07, 2023, 02:39 PM IST

Safer Internet Day

Story Highlights

  • Android Smartphone यूजर्स हैकर्स से बच सकते हैं।
  • हैकर्स गैर जरूरी परमिशन लेकर बैंक खाता खाली करते हैं।
  • 7 फरवरी को Safer Internet Day मनाया जाता है।

Android Smartphone: हर एक साल में 7 फरवरी को Safer Internet Day मनाया जाता है। इस इवेंट की शुरुआत यूरोपीय यूनियन ने सेफ बॉर्डर प्रोजेक्ट 2004 में की थी। इससे बाद इस मुहीम को आगे बढ़ाया और अब दुनिया के 170 से अधिक देश में सेफर इंटरनेट डे मनाया जाता है। सेफ इंटरनेट डे के चलते आज हम कुछ ऐसी टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके बाद यूजर्स अपने स्मार्टफोन की सिक्योरिटी को बेहतर बना सकता है।

स्मार्टफोन में ढेरों की संख्या मे ऐप्स मौजूद हैं, जो अपनी-अपनी सहूलियत के लिए मोबाइल के फीचर्स और हार्डवेयर को एक्सेस करते हैं। इस सहूलियत का कुछ हैकर्स फायदा उठाते हैं और अपना ऐप तैयार करके यूजर्स के मोबाइल में इंस्टॉल कर देते हैं। ऐसे में स्मार्टफोन यूजर्स के बैंक अकाउंट में भी सेंध लगाई जा सकती है।

Mobile Apps को न दें गैर जरूरी परमिशन

स्मार्टफोन यूजर्स को उन सभी ऐप्स को चिन्हित करना होगा, जो मोबाइल के गैर जरूरी फीचर्स को ट्रैक करते हैं। इसके लिए यूजर्स को मोबाइल की सेटिंग्स में मौजूद ऐप के परमिशन को चेक करना होगा।

ऐप्स परमिशन मैनेजर को देखें

स्मार्टफोन की सेटिंग में ऐप के अंदर परमिशन मैनेजर में जाकर इसे चेक कर सकते हैं। एक फीचर की परमिशन को एक्सेस करने वाले ऐप्स की लिस्ट देखी जा सकती है और उसे ब्लॉक किया जा सकता है। सैमसंग गैलेक्सी नोट 20 अल्ट्रा में ऐप्स मैनेजर ऐप्स के अंदर तीन डॉट क्लिक करके मिला।

कैसे होता है खेल

उदाहरण के तौर पर समझें तो कैलेंडर ऐप्स को SMS की परमिशन देने का कोई फायदा नहीं है। हालांकि वॉयस नोट्स आदि के लिए वह माइक आदि का एक्सेस ले सकता है। इतना ही नहीं, अगर यूजर्स चाहें तो किसी एक परमिशन को ब्लॉक कर सकते हैं। आप चाहें तो उस गैर जरूरी ऐप को अनइंस्टॉल भी कर सकते हैं।

TRENDING NOW

इस साल की थीम

Safer Internet Day 2023 की थीम Want to talk about it? Making space for conversations about life online है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Rohit Kumar

Select Language