17 Aug, 2025 | Sunday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Redmi Note 14 Pro+ फोन मिलेगा तगड़ा AI कैमरा, आपके लिए बना देगा शानदार Reel

Redmi Note 14 Pro+ फोन 9 दिसंबर को भारत में लॉन्च होगा। इसके फीचर लॉन्च से पहले सामने आ चुके हैं। यहां जानें डिटेल्स।

Published By: Manisha

Published: Nov 26, 2024, 05:18 PM IST

Redmi (2)

Redmi Note 14 सीरीज की इंडिया लॉन्च डेट कंफर्म हो गई है। यह सीरीज 9 दिसंबर को भारत में दस्तक देगी। सीरीज लॉन्च से पहले कंपनी ने इस सीरीज के फोन्स से जुड़ी डिटेल्स रिवील करनी शुरू कर दी है। कंपनी ने कंफर्म कर दिया है कि इस सीरीज के तहत Redmi Note 14 Pro+ फोन भारत में पेश किया जाएगा, जिसके फीचर्स भी कंफर्म हो गए हैं। आपको बता दें, इस सीरीज में तीन फोन शामिल होंगे। इनमें Redmi Note 14, Note 14 Pro और Note 14 Pro+ आदि शामिल होंगे। इन स्मार्टफोन को डेडिकेटेड माइक्रोसाइट भी लाइव कर दी गई है। आइए जानते हैं सभी डिटेल्स।

Redmi India ने अपने ऑफिशियल X हैंडल पर Redmi Note 14 Pro+ से जुड़ा पोस्ट शेयर किया है। पोस्ट के मुताबिक, यह फोन AI फीचर्स से लैस होने जा रहा है। जैसे कि हमने बताया कंपनी ने इस फोन को डेडिकेटेड माइक्रोसाइट भी लाइव कर दी है। माइक्रोसाइट के मुताबिक, फोन में 20 से ज्यादा AI फीचर्स मौजूद होंगे। इसमें 50MP का फ्लैगशिप कैमरा दिया जाएगा। पानी से बचाव के लिए फोन में IP68 रेटिंग दी जाएगी।


इस फोन में कंपनी का AI होस्ट AiMi मौजूद होगी, जो कि आपके लिए आपके फोटो से रील्स बनाने में मदद करेगी। इसके अलावा, फोटो में मौजूद ऑब्जेक्ट्स को आप एआई फीचर के साथ रिमूव किया जा सकेगा। इस फोन में रियल-टाइम ट्रांसलेशन फीचर भी मौजूद होगा।

TRENDING NOW

Redmi Note 14 Pro+ Specifications

आपको बता दें, कंपनी चीन में इस फोन को लॉन्च कर चुकी है। अन्य फीचर्स की बात करें, तो इस फोन में 6.67 इंत का 1.5K डिस्प्ले दिया जाएगा। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz का होगा। इसके अलावा, फोन Snapdragon 7s Gen 3 प्रोसेसर से लैस होगा। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया जाएगा। इसके साथ 8MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 50MP का टेलीफोटो सेंसर मौजूद होगा। फोन की बैटरी 6200mAh की होगी, जिसके साथ 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language