Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Mar 07, 2024, 10:57 AM (IST)
Oppo K-सीरीज में नया स्मार्टफोन जोड़ने की तैयारी कर रहा है। इसका नाम Oppo K12 है। इससे जुड़ी तमाम रिपोर्ट्स लीक हो चुकी हैं, जिनसे फोन के संभावित स्पेसिफिकेशन की जानकारी मिली है। अब अपकमिंग स्मार्टफोन से जुड़ी नई इमेज सामने आई हैं। इनमें डिवाइस को देखा जा सकता है, लेकिन इससे फोन की लॉन्चिंग या फिर कीमत से संबंधित कोई अपडेट नहीं मिला है।
गिज्मोचाइना ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया कि Oppo K12 की इमेज लीक हुई हैं। इन इमेज में देखा जा सकता है कि अपकमिंग स्मार्टफोन पंच-होल OLED पैनल के साथ आएगा। इसमें फिंगरप्रिंट स्कैनर भी मिलेगा। जबकि बैक में LED लाइट के साथ दो कैमरे मिलेंगे, जो टॉप-लेफ्ट कॉर्नर में मौजूद हैं।
ओप्पो के नए स्मार्टफोन में अलर्ट स्लाइडर भी है। इसके जरिए आप फोन को साइलेंट मोड पर कर सकेंगे। वहीं, राइट साइड में वॉल्यूम और पावर बटन दिया गया है। इसके अलावा, फोन के बॉटम में डुअल स्पीकर सिस्टम और चार्जिंग पोर्ट मिलेगा।
पिछले दिनों आई रिपोर्ट्स के अनुसार, Oppo K12 6.7 इंच के OLED डिस्प्ले के साथ एंट्री लेगा, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। यह डिवाइस Android 14 बेस्ड ColorOS 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा। फोन में क्वालकॉम के Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर समेत 12GB तक रैम और 512GB तक इंटरनल स्टोरेज मिलेगी।
फोटो खींचने और वीडियो रिकॉर्डिंग करने के लिए 50MP का मेन सेंसर और 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर दिया जाएगा, जबकि फ्रंट में 16MP का कैमरा मिलेगा।
अपकमिंग हैंडसेट में 5,000mAh की बैटरी दी जा सकती है, जो 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी। इसमें कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, डुअल सिम स्लॉट और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे स्पेक्स मिलेंगे।
ओप्पो की तरफ से अभी तक Oppo K12 की लॉन्चिंग को लेकर कोई सूचना नहीं दी गई है। मगर लीक्स व रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि इसे मार्च के अंत में लॉन्च किया जाएगा। इसकी कीमत भी मिड रेंज में होगी।
ओप्पो ने हाल ही में Oppo F25 Pro 5G को भारत में पेश किया था। इस फोन में 6.7 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है। इसमें 32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है, जिससे आप सेल्फी क्लिक कर सकते हैं। इसके रियर में 64MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इसके अलावा, हैंडसेट में MediaTek Dimensity 7050 प्रोसेसर और 5000mAh की बैटरी दी गई है।
यह फोन Android 14 पर काम करता है। इस फोन में फेस अनलॉक, फिंगरप्रिंट सेंसर, डुअल सिम स्लॉट, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट मिलता है।