comscore

OpenAI ने ChatGPT में जोड़े Group Chats फीचर, अब दोस्तों के साथ मिलकर करें ट्रिप, प्रोजेक्ट और इवेंट प्लानिंग

यह फीचर आपके दोस्तों, परिवार या टीम के साथ मिलकर हर तरह की प्लानिंग को बेहद आसान बना देता है। अब सब लोग एक ही चैट में बातें कर सकते हैं, आइडिया शेयर कर सकते हैं और ChatGPT की मदद से ट्रिप, प्रोजेक्ट या इवेंट को तेजी से प्लान कर सकते हैं वो भी पूरी प्राइवेसी के साथ। आइए जानते हैं...

Published By: Ashutosh Ojha | Published: Nov 14, 2025, 12:55 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

OpenAI ने ChatGPT में एक नया और शानदार फीचर जोड़ा है ‘Group Chats’ अब आप अपने दोस्तों, परिवार या ऑफिस के लोगों के साथ एक ही चैट में मिलकर बातें कर सकते हैं और काम भी कर सकते हैं। कंपनी ने इस फीचर को 13 नवंबर से कुछ देशों में टेस्ट करना शुरू किया है जैसे जापान, न्यूजीलैंड, साउथ कोरिया और ताइवान। यह फीचर ChatGPT के सभी प्लान्स (Free, Go, Plus और Pro) में मिलेगा लेकिन अभी सिर्फ उन्हीं देशों में उपलब्ध है जहां इसका टेस्ट चल रहा है। OpenAI ने ये भी बताया है कि ग्रुप चैट आपकी पर्सनल चैट से अलग रहेगी। आपका कोई भी पर्सनल मेमोरी या जानकारी दूसरों को नहीं दिखाई जाएगी। यानी आपकी प्राइवेसी पूरी तरह सुरक्षित रहेगी।

Group Chats से यूजर्स को क्या-क्या फायदे मिलेंगे?

Group Chats का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इससे लोग कई तरह की प्लानिंग और कोऑर्डिनेशन को आसान बना सकेंगे। चाहे दोस्तों के साथ वीकेंड ट्रिप हो, परिवार के साथ घर का कोई प्रोजेक्ट या ऑफिस टीम के साथ किसी रिपोर्ट पर काम अब सब कुछ एक ही चैट में हो सकेगा। AI इन चैट्स में एक स्मार्ट न्यूट्रल असिस्टेंट की तरह मौजूद रहेगा। उदाहरण के लिए यह जगहों की तुलना कर सकता है, ट्रैवल इटिनरेरी बना सकता है, होम डेकोर आइडियाज दे सकता है या छात्रों और ऑफिस के लोगों के लिए नोट्स का समरी तैयार कर सकता है। यहां तक कि साधारण फैसलों जैसे कि कौन-सा रेस्टोरेंट चुनें या किसी विषय पर दोस्ताना बहस सुलझानी हो ChatGPT सभी को इनपुट देकर मदद कर सकता है।

नया Group Chat फीचर कैसे काम करता है?

इस फीचर का इस्तेमाल करना काफी आसान है। किसी भी चैट के ऊपर-दाईं तरफ जो नए लोगों वाला आइकन दिखता है, उस पर टैप करते ही आप तुरंत ग्रुप चैट बना सकते हैं। जब आप किसी को इनवाइट करते हैं तो आपकी चैट की एक नई कॉपी बन जाती है ताकि पुरानी चैट सुरक्षित रहे और गड़बड़ ना हो। एक ग्रुप में 1 से 20 लोग तक जोड़े जा सकते हैं और लोग इनवाइट लिंक से भी जुड़ सकते हैं। ग्रुप चैट इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को अपना नाम, फोटो और यूजरनेम सेट करना जरूरी होता है ताकि सबको पता रहे कौन कौन है। ग्रुप चैट में ChatGPT GPT-5.1 Auto पर चलता है, यानी जरूरत के हिसाब से मॉडल खुद चेंज हो जाता है। ग्रुप में हर सदस्य फाइलें अपलोड कर सकता है, फोटो बना सकता है, वॉइस इनपुट दे सकता है और चैट में चीजें खोज सकता है। ChatGPT भी बहुत स्मार्ट तरीके से काम करता है ये तभी जवाब देता है जब सही में जरूरत हो और अगर आप इसे टैग करते हैं तो तुरंत आपकी मदद करता है।

इस फीचर में प्राइवेसी और सुरक्षा कैसे सुनिश्चित की गई है?

OpenAI ने सुरक्षा पर खास जोर दिया है। ग्रुप चैट में कोई व्यक्तिगत मेमोरी सेव नहीं होती और सभी सदस्यों की पहचान साफ दिखती है। कोई भी व्यक्ति किसी भी समय ग्रुप छोड़ सकता है, हालांकि ग्रुप क्रिएटर के बिना ग्रुप डिलीट नहीं होता। अगर किसी ग्रुप में 18 साल से कम उम्र का सदस्य है तो संवेदनशील कंटेंट अपने-आप ब्लॉक हो जाता है और परिवार चाहें तो पैरेंटल कंट्रोल से ग्रुप चैट फीचर को बंद भी कर सकते हैं। OpenAI का कहना है कि यह फीचर भविष्य में और बड़े, साझा AI एक्सपीरियंस की दिशा में पहला कदम है। पायलट चरण के बाद इसे दुनिया भर में धीरे-धीरे लॉन्च किया जाएगा।