
Nothing ने कुछ दिन पहले अपने बहुचर्चित स्मार्टफोन Nothing Phone (2) को भारत में लॉन्च किया था। अब कंपनी ने अपना पहला पॉप-अप स्टोर ओपन कर दिया है, जिसका नाम ‘Drops’ है। यह स्टोर बेंगलुरु के लूलू मॉल (Lulu Mall) में स्थित है। यहां से इच्छुक ग्राहक 16 जुलाई तक नथिंग फोन 2 को प्री-बुक कर सकते हैं। इसके अलावा, स्टोर में कंपनी के लेटेस्ट ईयरबड्स भी बिक्री के लिए उपलब्ध हैं।
आपको बता दें कि कंपनी ने लुलु मॉल में कल यानी 14 जुलाई की शाम को अपना पॉप-अप स्टोर ओपन किया। कुछ घंटों बाद नथिंग फोन 2 के साथ-साथ ईयर 2 और ईयर स्टिक ईयरबड्स को देखने के लिए लंबी कतार लग गई थी, जिसमें 500 से अधिक लोग शामिल थे।
नथिंग फोन 2 की बात करें, तो इसमें 6.7 इंच का LTPO AMOLED डिस्प्ले है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz और टच सैंपलिंग रेट 240Hz है। इसकी स्क्रीन 1080 x 2412 पिक्सल रेजलूशन सपोर्ट करती है। स्मूथ फंक्शनिंग के लिए मोबाइल में Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर के साथ-साथ 12GB RAM और 512GB तक इंटरनल स्टोरेज दी गई है। वहीं, यह मोबाइल एंड्रॉइड 12 बेस्ड Nothing OS 2 पर काम करता है।
शानदार फोटो क्लिक करने के लिए मोबाइल फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें पहला 50MP का प्राइमरी और दूसरा 50MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए डिवाइस में 32MP का कैमरा मिलता है।
कंपनी ने नथिंग फोन 2 में 4,700mAh की बैटरी दी है, जो 15W वायर और वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसके साथ हैंडसेट में 5W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग का भी सपोर्ट मिलता है। कनेक्टिविटी के लिहाज से फोन में वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, यूएसबी टाइप-सी और हेडफोन जैक जैसे फीचर दिए गए हैं।
नथिंग फोन 2 तीन स्टोरेज ऑप्शन में उपलब्ध है। इसके 8GB RAM + 128GB मॉडल की कीमत 44,999 रुपये और 12GB RAM + 256GB मॉडल की कीमत 49,999 रुपये है। वहीं, इसके टॉप वेरिएंट यानी 12GB RAM + 512GB की कीमत 54,999 रुपये रखी गई है। इस डिवाइस को फ्लिपकार्ट से प्री-बुक किया जा सकता है और इसकी सेल 21 जुलाई से शुरू होगी।
कंपनी ने नथिंग फोन 2 से पहले नथिंग फोन 1 को लॉन्च किया था, जिसे लोगों ने खूब पसंद किया। यह डिवाइस 29,999 रुपये के प्राइस टैग के साथ लिस्ट भारतीय बाजार में मौजूद है। इस मोबाइल में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला एमोलेड डिस्प्ले और Snapdragon 778+ चिपसेट दी गई है।
इसमें 8GB RAM और 256GB तक की इंटरनल स्टोरेज मिलती है। इसके अलावा, हैंडसेट में 50MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप और 4,500mAh की बैटरी दी गई है, जिसे 15W वायरलेस फास्ट चार्जिंग का साथ मिला है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language