comscore

Nothing CMF ने लॉन्च की अपनी पहली स्मार्टवॉच, TWS और चार्जर, जानें कीमत और फीचर्स

Nothing CMF ने अपनी पहली स्मार्टवॉच, ईयरबड्स और चार्जर लॉन्च कर दी है। कंपनी ने किफायती दाम में प्रीमियम फीचर्स वाले TWS और स्मार्टवॉच पेश किए हैं।

Published By: Mona Dixit | Published: Sep 26, 2023, 03:17 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Nothing की सब ब्रांड CMF ने कई प्रोडक्ट लॉन्च कर दिए हैं।
  • स्मार्टवॉच को कई स्मार्ट फीचर्स के साथ पेश किया गया है।
  • TWS ईयरबड्स में कई घंटों तक चलने वाली बैटरी दी गई है।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Nothing CMF ने लंबे इंतजार के बाद अपने पहले प्रोडक्ट लाइनअप को लॉन्च कर दिया है। इस लाइनअप में एक चार्जर, स्मार्टवॉच और बड्स शामिल हैं। CMF Watch Pro, CMF Buds Pro और CMF Power 65 GaN को कई शानदार फीचर्स के साथ पेश किया है। Nothing के CEO Carl Pei ने काफी पहले ही घोषणा कर दी थी कि वह नथिंग से अलग एक ब्रांड लेकर आ रहा है, जिसके तहत IOT प्रोडक्ट लाए जाएंगे। कंपनी इस ब्रांड के साथ किफायती प्रोडक्ट लॉन्च करेगी। आइये, CMF Watch Pro, CMF Buds Pro और CMF Power 65 GaN की कीमत और सभी स्पेसिफिकेशन जानते हैं। news और पढें: Nothing Phone (3) से पहले कंपनी ला रही 3 नए फोन! CMF फोन भी दे सकता है दस्तक

Nothing CMF Watch pro फीचर्स

स्पेसिफिकेशन की बात करें तो CMF Watch Pro में स्क्वाइर डायल दिया गया है। इसमें एल्युमिनियम एलॉय फ्रैम के साथ ब्राइट ऑरेंज कलर में स्ट्रैप मिल रहे हैं। स्मार्टवॉच को IP68 रेटिंग मिली है। यह आउटरडोर और इंडोर एक्टिविटी के दौरान वॉच को वॉटर और डस्ट से बचाएगा। news और पढें: Best Smartphone under 15000: बजट में धाकड़ फीचर्स वाले स्मार्टफोन, दाम 15 हजार से कम

इसमें 1.96 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिफ्रेश रेट 50Hz और पीक ब्राइटनेस 600 nits है। वॉच Always on Display और 100 से ज्यादा वॉच फेस मिलते हैं। इसमें 110 सपोर्ट्स मोड्स के साथ कई हेल्थ फीचर्स हृदय गति मॉनिटर, SpO2 सेंसर, स्लीप ट्रैकर, स्ट्रेस मॉनिटर मिल रहे हैं। news और पढें: Nothing ला रहा सस्ता स्मार्टफोन CMF Phone (1), जानें कितनी होगी कीमत

वॉत में स्मार्ट फीचर्स की बात करें तो CMF वॉच प्रो स्मार्ट नोटिफिकेशन, मौसम अपडेट, रिमोट कंट्रोल और बहुत कुछ देता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें GPS और ब्लूटूथ 5.3 शामिल हैं। नई स्मार्टवॉच 340mAh की बैटरी के साथ आता है। CMF का दावा है कि ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले बंद होने पर डिवाइस 13 दिनों तक चल सकता है।

CMF Buds Pro Specification

TWS बड्स प्रो स्टेम डिजाइन के साथ आए हैं। इस सेफ्टी के लिए IP54 रेटिंग मिली है। इसमें 3 एचडी माइक भी हैं। कंपनी का दावा है कि बड्स प्रो अपनी कैटेगरी में टॉप 45dB एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन (ANC) के साथ आता है। चार्जिंग केस में 460mAh की बैटरी मिलती है, जबकि प्रत्येक ईयरबड में 55mAh की बैटरी है। यह एक बार चार्ज करने पर 11 घंटे (नॉन-स्टॉप प्लेबैक) तक चल सकता है। सीएमएफ बड्स प्रो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है और केवल 10 मिनट की चार्जिंग में यह 3.5 घंटे तक चल सकता है।

चार्जर में USB Type-C पोर्ट और एक USB-A पोर्ट दिया गया है। चार्जर में Qualcomm QuickCharge 4.0 सपोर्ट के साथ आता है।

कितनी है कीमत?

किफायती कीमत पर प्रीमियम एक्सेसरीज उपलब्ध कराने के लिए नथिंग ने CMF सब-ब्रांड लॉन्च किया गया है। CMF Watch को कंपनी ने 4,499 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया है। CMF Buds Pro की कीमत 3,499 रुपये और CMF Power 65 GaN की कीमत 2,999 रुपये है। इन प्रोडक्ट को Flipkart, Myntra और Vijay Sales से खरीदा जा सकता है।

इस एक्सेसरीज को केवल 500 रुपये देकर प्री-ऑर्डर कर सकते हैं। प्री-ऑर्डर करने वाले लोगों को कई बेनिफिट्स मिलेंगे। इसमें 1000 रुपये तक का ऑफ और स्पेशल लॉन्च प्राइज शामिल है। साथ ही, CMF का 500 रुपये का वाउचर भी दे रहा है।