comscore

MediaTek ने लॉन्च किया तगड़ा Dimensity 9300 प्रोसेसर, SD 8 Gen 3 को टक्कर

MediaTek ने अपना फ्लैगशिप मोबाइल प्रोसेसर Dimensity 9300 लॉन्च किया है। यह पिछले साल आए Dimensity 9200 के मुकाबले 40 प्रतिशत तक बेहतर परफॉर्म करेगा।

Published By: Harshit Harsh | Published: Nov 06, 2023, 09:57 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

MediaTek ने अपना फ्लैगशिप मोबाइल प्रोसेसर Dimensity 9300 पेश किया है। यह मोबाइल प्रोसेसर कई मायनों में Qualcomm के हाल में लॉन्च हुए तगड़े प्रोसेसर Snapdragon 8 Gen 3 को टक्कर देगा। यह प्रोसेसर पिछले साल आए Dimensity 9200 और Dimensity 9200+ का अपग्रेडेड मोबाइल प्लेटफॉर्म है। यह TSMC 4nm प्रोसेसिंग टेक्नोलॉजी पर काम करता है। पिछले मॉडल के मुकाबले यह 15 से 40 प्रतिशत तक बेहतर काम करेगा। कई स्मार्टफोन ब्रांड इस प्रोसेसर के साथ अपने मिड प्रीमियम सेगमेंट में स्मार्टफोन लॉन्च कर सकते हैं। आइए, जानते हैं इस प्रोसेसर के फीचर्स के बारे में…

मिलेंगे कमाल के फीचर्स

मीडियाटेक का यह फ्लैगशिप प्रोसेसर TSMC थर्ड जेनरेशन 4nm प्रोसेसिंग टेक्नोलॉजी पर काम करता है। इसमें प्राइम Cortex X4 Core पर 3.25 GHz की क्लॉक स्पीड मिलती है। सिंगल और मल्टी-कोर में इसकी प्रोसेसिंग में 15 से 40 प्रतिशत तक का इंप्रूवमेंट देखने को मिलेगा। यह प्रोसेसर G720 GPU के साथ आता है, जो पिछले मॉडल के मुकाबले 46 प्रतिशत तक बेहतर हार्डवेयर परफॉर्मेंस देता है। इसमें स्पेशल रे ट्रेसिंग इंजन दिया गया है। साथ ही, यह वेरिएबल रेट पर रेंडरिंग टेक्नोलॉजी से लेस है।

320MP कैमरा सपोर्ट

MediaTek ने यह प्रोसेसर गेम डेवलपर्स को ध्यान में रखकर तैयार किया है, जो गेमर्स को गेमिंग के दौरान बेहतरीन विजुअल एक्सपीरियंस दे सके। इसमें APU 790 दिया गया है, जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी AI प्रोसेसिंग पावर को सपोर्ट करता है। इसमें WQHD रेजलूशन 180Hz और 4K रेजलूशन 120Hz सपोर्ट करने की क्षमता है। यही नहीं, यह प्रोससेर 320MP कैमरा सेंसर को सपोर्ट करता है। इसके अलावा इसमें HDR वीडियो रिकॉर्डिंग फीचर 60fps पर मिलता है।

कनेक्टिविटी फीचर्स

इसमें कनेक्टिविटी के लिए Wi-Fi 7 और इंटिग्रेटेड एक्स्ट्रा रेंज टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। इसमें Sub-6GHz, mmWave, 5G, 4X4 MIMO और ब्लूटूथ 5.4 का भी सपोर्ट मिलता है। वीवो की अपकमिंग स्मार्टफोन X100 सीरीज में इस प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जाएगा। इसमें LPDDR5T RAM और UFS 4 स्टोरेज टेक्नोलॉजी का भी सपोर्ट मिलता है।