comscore

Mastercard NFT के प्रमुख सात्विक सेठी ने दिया इस्तीफा, कंपनी पर लगाए गंभीर आरोप

Mastercard के NFT विभाग के चीफ Satvik Sethi ने इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने कंपनी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें गलत संचार और उत्पीड़न का शिकार बनाया गया है।

Published By: Ajay Verma | Published: Feb 04, 2023, 05:38 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Mastercard NFT के चीफ सात्विक सेठी ने इस्तीफा दे दिया है।
  • सात्विक सेठी ने कंपनी पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
  • साल 2020 में वह एनएफटी के प्रमुख बने थे।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

दुनिया की जानी-मानी फाइनेंस कंपनी MasterCard के NFT डिवीजन के प्रमुख सात्विक सेठी (Satvik Sethi) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। यह रिजाइन एनएफटी के रूप में दिया गया है। सेठी ने कंपनी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें कुप्रबंधित नीतियों, गलत संचार और उत्पीड़न का शिकार बनाया गया। उनकी सैलरी में भी कटौती की गई। हालांकि, कंपनी ने अभी तक आरोपों को लेकर कोई बयान नहीं दिया है।

वेतन में हुई कटौती

सात्विक सेठी ने ट्वीट कर बताया कि दिग्गज कंपनी में करने के बाद भी उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। न्यूयॉर्क से लंदन भेजे जाने के बाद वीजा की समस्या को लेकर उनकी सैलरी 40 प्रतिशत तक कम कर दी गई और वर्क लोड को बढ़ा दिया गया। खराब स्थिति के कारण साइड जॉब भी करनी पड़ी।

कंपनी पर लगाए गंभीर आरोप

सात्विक सेठी ने कंपनी पर आरोप लगाते हुए कहा कि सैलरी समय पर नहीं मिलती थी। वेतन के लिए बार-बार बोलना पड़ता था और यह एकदम भीख मांगने के समान था। कंपनी में मुझे कुप्रबंधित नीतियों, गलत संचार और उत्पीड़न झेलना पड़ा। उन्होंने आगे ये भी कहा कि इसके अलावा कई और भी परेशानियां थी, जिनकी वजह से मुझे इस्तीफा देना पड़ा।

लौटना होगा भारत

सेठी ने बताया कि जब तक अच्छी नौकरी नहीं मिलेगी, तब तक वह भारत में रहेंगे। अब उनका वर्क वीजा भी खत्म होने वाला है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि साल 2020 में इंग्लैंड की बर्मिंघम यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन करने के बाद सेठी कंपनी से एनएफटी के हेड के तौर पर जुड़े थे।