Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Feb 04, 2023, 05:38 PM (IST)
दुनिया की जानी-मानी फाइनेंस कंपनी MasterCard के NFT डिवीजन के प्रमुख सात्विक सेठी (Satvik Sethi) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। यह रिजाइन एनएफटी के रूप में दिया गया है। सेठी ने कंपनी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें कुप्रबंधित नीतियों, गलत संचार और उत्पीड़न का शिकार बनाया गया। उनकी सैलरी में भी कटौती की गई। हालांकि, कंपनी ने अभी तक आरोपों को लेकर कोई बयान नहीं दिया है।
I have resigned from @Mastercard.
For the past year, I served as the ‘NFT Product Lead.’ I evangelized Web3 for Mastercard leadership & regional teams, as well as all our Fortune 500 clients & partners.
This wasn’t easy but read on for why it was necessary, and what’s next 🧵: pic.twitter.com/kqiavsSIW7
— Satvik Sethi (@sxtvik) February 2, 2023
सात्विक सेठी ने ट्वीट कर बताया कि दिग्गज कंपनी में करने के बाद भी उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। न्यूयॉर्क से लंदन भेजे जाने के बाद वीजा की समस्या को लेकर उनकी सैलरी 40 प्रतिशत तक कम कर दी गई और वर्क लोड को बढ़ा दिया गया। खराब स्थिति के कारण साइड जॉब भी करनी पड़ी।
सात्विक सेठी ने कंपनी पर आरोप लगाते हुए कहा कि सैलरी समय पर नहीं मिलती थी। वेतन के लिए बार-बार बोलना पड़ता था और यह एकदम भीख मांगने के समान था। कंपनी में मुझे कुप्रबंधित नीतियों, गलत संचार और उत्पीड़न झेलना पड़ा। उन्होंने आगे ये भी कहा कि इसके अलावा कई और भी परेशानियां थी, जिनकी वजह से मुझे इस्तीफा देना पड़ा।
सेठी ने बताया कि जब तक अच्छी नौकरी नहीं मिलेगी, तब तक वह भारत में रहेंगे। अब उनका वर्क वीजा भी खत्म होने वाला है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि साल 2020 में इंग्लैंड की बर्मिंघम यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन करने के बाद सेठी कंपनी से एनएफटी के हेड के तौर पर जुड़े थे।