Published By: Harshit Harsh | Published: Jul 03, 2023, 01:59 PM (IST)
कोरोना महामारी के बाद से वर्क फ्रॉम होम जॉब काफी लोकप्रिय हो गया है। कई कंपनियां लोगों को पार्ट टाइम वर्क फ्रॉम होम जॉब्स ऑफर कर रही हैं, जिनके जरिए लोग एक्स्ट्रा इनकम भी कमा रहे हैं। हालांकि, इन वर्क फ्रॉम होम या ऑनलाइन जॉब्स के नाम पर साइबर अपराधी लोगों से पैसे भी लूट रहे हैं। पिछले 3 साल में साइबर अपराध के ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें लोगों को लाखों का चूना लगाया गया है। साइबर क्रिमिनल्स के लिए अतिमहात्वाकांक्षी युवा सॉफ्ट टारगेट रहे हैं। और पढें: 'I'm Not a Robot' पर क्लिक करना पड़ सकता है महंगा, आजकल ज्यादातर लोगों के साथ हो रहा ये फ्रोड
ताजा मामला केरल का है, जहां वर्क फ्रॉम होम ऑनलाइन जॉब के नाम पर एक महिला से साइबर अपराधियों ने 7.74 लाख रुपये की ठगी की है। न्यू इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, केरल के कुन्नूकारा जिले के पारावूर की महिला को एक फर्जी एजेंसी ने वर्क फ्रॉम होम का वादा किया था। पिछले महीने 11 जून को मंदिरा शर्मा नाम की महिला को www.ratingdsys.com वेबसाइट की तरफ से जॉब का ऑफर आया था। इसमें महिला को घर बैठे कई तरह की ऑनलाइन सर्विसेज का रिव्यू और रेटिंग करना था। और पढें: क्या है Smart Link Protection? Vi यूजर्स के लिए जल्द लॉन्च कर सकता है ये कमाल का फीचर
महिला ने इसे एक जेनुइन कंपनी समझकर दिए गए काम को करना शुरू कर दिया। इसी दौरान साइबर अपराधियों ने महिला को इस वेंचर में पैसे इन्वेस्ट करने के लिए कहा और बताया कि उसका पैसा दोगुना हो जाएगा। महिला ने कंपनी पर भरोसा करके 7.91 लाख रुपये इन्वेस्ट कर दिए। पैसा लगाने पर कंपनी ने महिला को 17,000 रुपये रिटर्न के तौर पर वापस किया। इसके बाद वह वेबसाइट बंद हो गया, जिसके बाद महिला ने पुलिस में रिपोर्ट किया। पुलिस ने मामले की जांच में पाया कि ऐसे ही 15 मामले एर्नाकुलम रूरल साइबर पुलिस स्टेशन में भी दर्ज किया गया है। और पढें: ऑनलाइन ठगी से चाहते हैं बचना, फॉलो करें ये Tips