
Jio ने Live IPL Match के आनंद को दोगुना करने के लिए JioDive VR हैडसेट लॉन्च किया है। यह हैडसेट 360 डिग्री में IPL Match का एक्सपीरियंस देगा, जिसका मतलब है कि यूजर्स IPL Match को अलग-अलग एंगल से देख सकेगा। इसमें बर्ड आई व्यू एंगल, स्टंप व्यू एंगल और कैबल कैम व्यू भी शामिल है। इसके लिए कंपनी ने जियोमार्ट पर एक वीडियो लिस्टेड किया है, जिसमें दावा किया है कि JioDive VR हैडसेट से यूजर्स को अब तक का सबसे अलग एक्सपीरियंस मिलेगा।
JioDive VR हैडसेट की लॉन्चिंग के साथ ही कंपनी ने इसकी कीमत का ऐलान कर दिया है। किफायती सेगमेंट में आने वाले इस वीआर हेडसेट को इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को अपने फोन में एक एक्स्ट्रा ऐप भी डाउनलोड करनो होगा।
जियो मार्ट पर लिस्टेड जानकारी के मुताबिक, JioDive हैडसेट 1299 रुपये में लिस्टेड है। Paytm Wallet के अलावा कई ऑफर हैं, जहां से अधिकतम 500 रुपये का कैशबैक का लाभ उठाया जा सकता है। यह हैडसेट सिंगल ब्लैक कलर वेरिएंट में आता है।
JioDive को इस्तेमाल करना बड़ा ही आसान है। इसके लिए यूजर्स को इस हैंडसेट में अपने मोबाइल को लगाना होता है। इसके लिए एक अलग से मोबाइल ऐप्लीकेशन JioImmerse app को इंस्टॉल करने की जरूरत होगी। यह Google Play Store और Apple App Store के लिए उपलब्ध है।
जियो के इस वीआर हैडसेट में 4.7 से लेकर 6.7 इंच के स्क्रीन वाला मोबाइल लगा सकते हैं। वीआर हैडसेट में बेहतर एक्सपीरियंस देने के लिए gyroscope और accelerometer का इस्तेमाल करते हैं। इसके लिए स्मार्टफोन में कम से कम Android 9 और iOS 15 का होना जरूरी है। यह हैंडसेट एंड्रॉयड और आईफोन दोनों को सपोर्ट करता है।
जियो वेबसाइट से पता चलता है कि इस JioImmerse app का एक्सेस करने के लिए यूजर्स के पास Jio 4G, Jio 5G या Jio Fiber कनेक्शन का होना जरूरी है। इसके साथ ही यूजर्स अपने इयरफोन या ब्लूटूथ इनेबल ऑडियो डिवाइस को कनेक्ट कर सकते हैं।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Rohit Kumar
Select Language