comscore

iPhone 15 फैन्स के लिए खुशखबरी, ग्लोबल लॉन्च के साथ भारत में दस्तक देंगे Made-In-India मॉडल्स!

IPhone 15 सीरीज के मेड-इन-इंडिया वेरिएंट्स को ग्लोबल लॉन्च के साथ पेश किया जा सकता है, जिसकी जानकारी लेटेस्ट लीक रिपोर्ट में सामने आई है।

Published By: Manisha | Published: Sep 04, 2023, 09:01 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • iPhone 15 सीरीज 12 सितंबर को हो सकती है लॉन्च
  • Apple Event 2023 का हाल ही में हुआ है ऐलान
  • आईफोन 15 सीरीज में आ सकते हैं 4 मॉडल्स
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

iPhone 15 सीरीज 12 सितंबर को लॉन्च हो सकती है। हाल ही में कंपनी ने Apple Event 2023 का ऐलान किया है, जो कि 12 सितंबर को Apple Park में आयोजित किया जाएगा। इस इवेंट के दौरान आईफोन 15 सीरीज से पर्दा उठाया जा सकता है। माना जा रहा है कि इस सीरीज में चार मॉडल्स को शामिल किया जा सकता है, जिसमें iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max मौजूद होंगे। लेटेस्ट रिपोर्ट में इनके मेड-इन-इंडिया मॉडल्स की उपलब्धता से जुड़ी जानकारी सामने आई है। news और पढें: Amazon Deal: iPhone 16 सीरीज आने से पहले गिरे iPhone 15 सीरीज के दाम, गजब ऑफर

Economic Times की लेटेस्ट रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि Made-In-India स्कीम के तहत बने iPhone 15 मॉडल्स को भारत में ग्लोबल सेल के साथ या फिर एक-दो दिन बाद ही उपलब्ध करा दिया जाएगा। इसका मतलब यह है कि इन मॉडल्स की सेल भारत में ग्लोबल सेल के आसपास ही उपलब्ध होगी। भारत में आईफोन मॉडल्स की सेल ग्लोबल सेल के काफी दिन बाद शुरू होती थी। यह नया कदम यूजर्स के इंतजार को काफी कम करने वाला है। news और पढें: Amazon deal: iPhone 15 सीरीज को सस्ते में खरीदने का मौका, Amazon दे रहा भारी डिस्काउंट

बता दें, इन मेड-इन-इंडिया मॉडल्स को Foxconn कंपनी चैन्नई स्थित फैक्ट्री में तैयार कर रही है। बता दें, Apple कंपनी भारत में साल 2017 से ही अपने आईफोन असेम्बल कर रही है। news और पढें: खुशखबरी- पहली बार सस्ती हुई iPhone 15 सीरीज

iPhone 14 की सेल

रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले साल iPhone 14 ग्लोबल लॉन्च के बाद मेड-इन-इंडिया यूनिट्स की सेल 10 दिन बाद शुरू की गई थी। इस साल इस 10 दिन के अंतराल को भी खत्म कर किया जा सकता है। हालांकि, फिलहाल कंपनी ने इस संबंध में किसी प्रकार की जानकारी साफ नहीं की है।

Apple Event 2023 की डेट

Apple कंपनी ने हाल ही में अपने मच-अवेटेड इवेंट की डेट से पर्दा उठाया है। यह इवेंट इस साल 12 सितंबर को कैलिफोर्निया में आयोजित किया जाएगा, जिसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार रात 10.30 बजे से होगी। माना जा रहा है कि इस दौरान कंपनी iPhone 15 सीरीज को लॉन्च करेगी, जिसमें चार iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max मॉडल्स शामिल हो सकते हैं।