
iPad Mini 7 को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च करने की तैयारी की जा रही है। इस टैब की कीमत और संभावित स्पेसिफिकेशन ऑनलाइन लीक हो चुके हैं। अब इस अपकमिंग हैंडसेट की लॉन्चिंग डिटेल सामने आई है। आपको बता दें कि अमेरिकन कंपनी एप्पल (Apple) ने पिछले महीने यानी सितंबर में iPhone 16 सीरीज लॉन्च करने के साथ iOS 18 सॉफ्टवेयर रिलीज किया था।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ब्लूमबर्ग के मार्क गुरमान (Mark Gurman) का कहना है कि एप्पल अक्टूबर के अंत में इवेंट आयोजित करने वाला है, जिसमें लेटेस्ट जनरेशन वाले मैकबुक से लेकर iPad Mini 7 तक को लॉन्च किया जाएगा। रिपोर्ट्स की मानें, तो आईपैड मिनी 7 में 8.3 इंच का डिस्प्ले दिया जाएगा। इसमें M-सीरीज की बजाय A-सीरीज का प्रोसेसर मिलेगा।
रिपोर्ट में आगे बताया गया कि अपकमिंग iPad Mini 7 को ब्लू, स्पेस ग्रे, स्टारलाइट और पर्पल कलर ऑप्शन के साथ आएगा। इसके फ्रंट कैमरा को भी रीडिजाइन किया जाएगा, जिससे यूजर्स को बेहतर वीडियो कॉलिंग एक्सपीरियंस मिलेगा। इसके अलावा, टैब में एचडीआर 4 का सपोर्ट भी दिया जाएगा।
अपकमिंग iPad Mini 7 में Apple Pencil Pro भी मिल सकती है। इसके अलावा, टैब में वाईफाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट दी जाने की उम्मीद है। हालांकि, एप्पल ने अभी तक आईपैड मिनी 7 की लॉन्चिंग, फीचर्स या फिर कीमत को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है।
लीक्स व रिपोर्ट्स की मानें, तो आईपैड मिनी 7 की शुरुआती कीमत 499 डॉलर यानी करीब 45,900 रुपये के करीब रखी जा सकती है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language