
पीएम नरेन्द्र मोदी ने दिल्ली के प्रगति मैदान में India Mobile Congress (IMC) के 7वें संस्करण का उद्घाटन किया। तीन दिनों तक चलने वाले इस इवेंट में मोबाइल टेक्नोलॉजी से जुड़ी कंपनियां हिस्सा ले रही हैं। पीएम मोदी के साथ-साथ केन्द्रीय आईटी मिनिस्टर अश्विनी वैष्णव भी मौजूद रहे। पिछले साल इंडिया मोबाइल कांग्रेस में पीएम मोदी ने 5G सर्विस लॉन्च की थी। इस साल IMC 2023 में पीएम मोदी ने 6G को लेकर बड़ी बात कही है। साथ ही, देश के टेलीकॉम इंफ्रास्ट्रक्चर, स्टार्ट-अप कंपनियों और मेक इंडिया को लेकर बड़ी बातें कही है।
पिछले साल आयोजित हुए IMC 2022 में 5G सेवा लॉन्च होने के तुरंत बाद ही Airtel और Jio ने देश के कुछ शहरों में 5G सेवा शुरू कर दी थी। वहीं, वोडाफोन-आइडिया ने अब तक 5G लॉन्च नहीं की है। Vi के कुमार मंगलम बिरला ने कहा कि हम पिछले कई सालों में पीएम मोदी के डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन के विजन को देख रहे हैं और उनका शुक्रिया अदा करते हैं। वोडाफोन-आइडिया ने भी देश में 5G रोल आउट की तैयारी कर ली है।
Addressing the India Mobile Congress. https://t.co/wY1CG1Hw5A
— Narendra Modi (@narendramodi) October 27, 2023
IMC 2023 में Airtel के CEO सुनील भारती मित्तल ने कहा कि एयरटेल ने बीते एक साल में देश के 20 हजार से ज्यादा गावों में 5G सेवा पहुंचाई है। 2024 के मार्च तक Airtel 5G सर्विस देश के सभी क्षेत्रों में पहुंच जाएगी। इस मौके पर Reliance Jio के CEO आकाश अंबानी ने Jio SpaceFiber सर्विस भी लॉन्च की है। यह देश की पहली सैटेलाइट आधारित गीगाबिट इंटरनेट सर्विस है। इसे फिलहाल देश के चार क्षेत्रों में लॉन्च किया गया है।
– पीएम मोदी ने IMC 2023 में देश के कॉलेज और एजुकेशनल इंस्टीट्यूट्स में 100 5G लैब्स का उद्घाटन किया।
– देश की एवरेज ब्रॉडबैंड इंटरनेट स्पीड पहले के मुकाबले तीन गुना बढ़ गई है।
– ग्लोबल इंटरनेट स्पीड के मामले में भारत पहले 118वें स्थान पर था, 5G रोल आउट के बाद भारत टॉप-40 देशों में शामिल हो गया है।
– 6G सर्विस में भारत दुनिया का नेतृत्व करेगा।
– लॉन्च के महज एक साल के अंदर देश में 4 लाख बेस स्टेशन, 80 प्रतिशत जनसंख्यां और 97 प्रतिशत यूजर्स 5G सेवा का आनंद ले रहे हैं।
– देश की एवरेज इंटरनेट स्पीड बढ़ने से लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी आसान हुई है।
– शिक्षा से लेकर मेडिकल के क्षेत्र में यह बदलाव देखने को मिल रहा है।
– छात्र अपने सवाल शिक्षकों से ऑनलाइन पुछ रहे हैं। वहीं, रोगी डॉक्टर से घर बैठे कंसल्ट कर रहे हैं।
– किसानों को नई-नई तकनीक सीखने को मिल रही है।
– सरकार टेक्नोलॉजी को लोगों तक आसानी से पहुंचाने के लिए प्रयासरत है।
– भारत में स्टार्ट-अप इकोसिस्टम पहले से बेहतर हुआ है। हम इस समय दुनिया के टॉप -3 स्टार्ट-अप इकोसिस्टम में शामिल हैं।
– Google, Samsung, Apple जैसी कंपनियां भारत में अपने स्मार्टफोन बना रही हैं।
– 2014 में भारत में मोबाइल इंपोर्ट किए जाते थे। अब हम 2 लाख करोड़ के इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स एक्सपोर्ट कर रहे हैं।
– भारत साइबर सिक्योरिटी और नेटवर्क इंफ्रास्ट्रक्चर की सुरक्षा को लेकर गंभीर है।
– UPI और CoWin ने दुनिया को भारत की डिजिटल ताकत दिखाई है।
Author Name | Harshit Harsh
Select Language