Written By Ashutosh Ojha
Edited By: Ashutosh Ojha | Published By: Ashutosh Ojha | Published: Jul 15, 2025, 04:00 PM (IST)
Frozen Smartphone Screen
और पढें: कहीं चोरी का तो नहीं आपका सेकेंड हैंड फोन? बस एक SMS से खुलेगी पोल
आजकल स्मार्टफोन हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन गए हैं। लेकिन कभी-कभी ऐसा होता है कि फोन अचानक एक ही स्क्रीन पर फ्रीज हो जाता है और कोई भी बटन काम नहीं करता। ऐसी स्थिति में लोग अक्सर घबरा जाते हैं और सोचते हैं कि कहीं फोन खराब तो नहीं हो गया? लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है। ऐसी कंडीशन में “फोर्स रीस्टार्ट” एक बहुत आसान और कारगर उपाय हो सकता है जिससे आपका डिवाइस फिर से सामान्य रूप से काम करने लगेगा। और पढें: Smartphone Trick: फोन खुद बोलकर बताएगा कौन कर रहा है आपको कॉल, बस ये सेटिंग कर लें ON
जब फोन एकदम बंद हो जाए और ना स्क्रीन चले, ना बटन तो घबराइए मत। इसका बहुत आसान हल है फोर्स रीस्टार्ट। और पढें: Smartphone Tips: बार-बार हैंग हो रहा है आपका फोन, ये टिप्स कर देंगे समस्या खत्म
अगर आप Android फोन इस्तेमाल करते हैं, तो पावर बटन और वॉल्यूम डाउन बटन को एक साथ 10 से 15 सेकंड तक दबाए रखें। कुछ ही सेकंड में आपका फोन ऑटोमेटिक चालू हो जाएगा।
अगर आप iPhone (Face ID वाला) चला रहे हैं, तो पहले वॉल्यूम अप बटन को जल्दी से दबाकर छोड़िए। फिर वॉल्यूम डाउन बटन को भी ऐसे ही दबाकर छोड़िए। अब सिर्फ पावर बटन को दबाए रखिए। स्क्रीन पर Apple का लोगो आते ही बटन छोड़ दीजिए। फोन खुद-ब-खुद चालू हो जाएगा।
अगर आपका फोन बार-बार फ्रीज हो रहा है तो इसके पीछे कुछ सामान्य वजहें हो सकती हैं। सबसे पहली चीज होती है फोन की स्टोरेज। अगर स्टोरेज लगभग फुल है तो फोन हैंग करने लगेगा। इसके अलावा अगर आपने लंबे समय से फोन का सॉफ्टवेयर अपडेट नहीं किया है, तो पुराना सिस्टम भी स्लो हो सकता है। कुछ ऐप्स का ज्यादा RAM इस्तेमाल करना या उनमें वायरस होना भी एक कारण हो सकता है।
अगर ऊपर बताए गए फोर्स रीस्टार्ट के तरीके से भी आपका फोन ठीक नहीं हो रहा, या बार-बार यही दिक्कत आ रही है तो यह हार्डवेयर से जुड़ी समस्या भी हो सकती है। ऐसी स्थिति में खुद से ज्यादा छेड़छाड़ न करें और किसी अच्छे सर्विस सेंटर में जाकर चेक कराएं। खासकर तब जब फोन गरम होने लगे, अचानक बंद हो जाए या स्क्रीन ब्लैक हो जाए। सही समय पर प्रोफेशनल की मदद लेने से फोन को बड़ा नुकसान होने से रोका जा सकता है। इस आसान ट्रिक से आप मिनटों में अपने हैंग हो चुके फोन को फिर से चालू कर सकते हैं। यह तरीका आज भी बहुत से लोगों को नहीं पता होता, लेकिन यह जानकर आप दूसरों की भी मदद कर सकते हैं। अगली बार जब आपका फोन फ्रीज हो, तो बस ये स्टेप्स याद रखें।