comscore

Google ने एंड्रॉयड और Pixel Smartphone के लिए पेश किए कई नए फीचर्स, देखें लिस्ट

Google अपने एंड्रॉयड और पिक्सल स्मार्टफोन के यूजर्स के लिए कई नए फीचर्स रोल आउट हो रहे हैं। इसमें AI-powered scam detection tool भी शामिल है।

Published By: Mona Dixit | Published: Mar 05, 2025, 10:26 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Google ने एंड्रॉयड और Pixel यूजर्स के लिए कई नए फीचर्स रोल आउट करना शुरू किए हैं। इनमें से कुछ फीचर्स को खासतौर पर Pixel स्मार्टफोन्स के लिए लाया गया है। नए फीचर्स में सबसे खास AI-powered scam detection tool है। गूगल ने अपने ब्लॉग पोस्ट के जरिए इन फीचर्स की डिटेल दी है। आइये, जानते हैं। news और पढें: Google के CEO ने ChatGPT को लेकर कही बड़ी बात, खुलकर AI के बारे में क्या बोले सुंदर पिचाई

Google रोल आउट कर रहा ये नए फीचर्स

Google ने अपने ब्लॉग पोस्ट में बताया है कि कंपनी 4 नए Android फीचर्स रोल आउट कर रहा है, जो यूजर्स को कनेक्ट रखने और अपनी लाइफ को आसान बनाने के लिए डिजाइन किए गए हैं। इन फीचर्स के जरिए अब यूजर्स Messages में संदिग्ध बातचीत के लिए अलर्ट पा सकते हैं। साथ ही, लाइव लोकेशन शेयरिंग के साथ आसानी से दोस्तों और परिवार को ढूंढ सकते हैं। इतना ही नहीं, पार्क करते समय ज्यादा गेम खेल सकते हैं। सभी ने फीचर्स की लिस्ट नीचे दी गई है। news और पढें: Google One का दिवाली गिफ्ट, मात्र 11 रुपये में पाएं 2TB तक की क्लाउड स्टोरेज फ्री, जानें ऑफर

AI-powered scam detection

दुनिया भर में साइबर फ्रॉड के बढ़ते मामलों पर रोक लगाने के लिए कंपनी Google ने एक बहुत जरूरी फीचर की घोषणा की है। स्कैमर्स यूजर का डेटा पाने के लिए उन्हें लिंक या किसी अन्य तकनीक के साथ टेक्स्ट करते हैं। Google अपनी नई सुविधा के साथ इसे कम करने का लक्ष्य रखता है। Google Messages का स्कैम डिटेक्शन फीचर संदिग्ध पैटर्न की पहचान करने के लिए रियल टाइम में SMS, MMS और RCS मैसेज पर एक्टिव रूप से निगरानी करता है। news और पढें: अंडमान और निकोबार आइलैंड बनेगा ग्लोबल इंटरनेट हब, अश्विनी वैष्णव ने किया बड़ा ऐलान

जब भी इस फीचर को लगता है कि आपके साथ कोई घोटाला हो सकता है तो यह यूजर को चेतावनी संकेत देता है। इससे मैसेज को खारिज करने, इसकी रिपोर्ट करने या सेंडल को ब्लॉक करने का ऑप्शन देता है।

Share Live Location

Messages भी WhatsApp की तरह ही अब Google भी आपकी लाइव लोकेशन शेयर कर सकेगा। Google का Find My Device ऐप अब यूजर्स को अपने भरोसेमंद कॉन्टेक्ट के साथ अपनी लाइव लोकेशन शेयर करने की सुविधा देता है, जिससे सुरक्षा और सुविधा बढ़ती है।

Google Pixel के लिए ये नए फीचर्स

Google Pixel डिवाइस के लिए कुछ खास फीतर्स आए हैं। Pixel 9 में नई कनेक्टिविटी और क्रिएटिव टूल शामिल किए गए हैं। Pixel 9 यूजर्स अब YouTube, Facebook, Instagram, Snapchat और TikTok जैसे एप पर कई कोणों से स्ट्रीम करने के लिए ब्लूटूथ और वाई-फाई के जरिए GoPro कैमरा या अन्य Pixel फोन को लिंक कर सकते हैं।