19 Aug, 2025 | Tuesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Google Pixel 9a फोन मार्च में होगा लॉन्च! कीमत और स्पेसिफिकेशन हुए लीक

Google Pixel 9a फोन मार्च महीने में लॉन्च हो सकता है। फोन की लॉन्च डेट, कीमत और स्पेसिफिकेशन ऑनलाइन लीक हो गए हैं। यहां जानें डिटेल्स।

Published By: Manisha

Published: Mar 17, 2025, 05:52 PM IST

Google Pixel 9a

Google Pixel 9a जल्द ही मार्केट में दस्तक दे सकता है। फोन से जुड़ी कई डिटेल्स ऑनलाइन सामने आ चुकी है। अगर आप Google Pixel सीरीज के फैन हैं, लेकिन ज्यादा कीमत होने की वजह से पिक्सल फोन खरीद नहीं पा रहे हैं, तो Google Pixel A सीरीज के फोन आपके लिए ही लॉन्च किए जाते हैं। इस साल कंपनी इस सीरीज के तहत Google Pixel 9A फोन लेकर आने वाली है। फोन की लॉन्च डेट, कीमत और स्पेसिफिकेशन से जुड़ी डिटेल्स ऑनलाइन लीक हो चुकी है।

Google Pixel 9a expected launch date and Price

लीक की मानें, तो कंपनी Google Pixel 9A फोन को 19 मार्च 2025 को लॉन्च करने वाली है। फिलहाल, कंपनी ने फोन की ऑफिशियल लॉन्च डेट का ऐलान नहीं किया है। लीक की मानें, तो फोन की सेल 26 मार्च से शुरू भी हो जाएगी। इतना ही नहीं फोन की कीमत भी लीक हो चुकी है। कहा जा रहा है कि कंपनी फोन के 128GB स्टोरेज वेरिएंट को $499 (लगभग 42,000 रुपये) के साथ लॉन्च करेगी। भारत में कीमत 50 हजार के आसपास हो सकती है।

Google Pixel 9a leak Specifications

-6.3 इंच का OLED डिस्प्ले

-Google Tensor G4 चिप

-8GB RAM व 128GB स्टोरेज

-48MP का प्राइमरी कैमरा

-5100mAh बैटरी

लीक की बात करें, तो Google Pixel 9a फोन में कंपनी 6.3 इंच का OLED डिस्प्ले दे सकती है। इस डिस्प्ले में 2700 Nits तक की ब्राइटनेस हो सकती है। इसके अलावा, फोन Google Tensor G4 चिप से लैस होगा। फोन Android 15 पर काम करेगा, जिसके साथ 8GB RAM व 128GB स्टोरेज मिल सकती है।

TRENDING NOW

फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। इसमें 48MP का प्राइमरी कैमरा और 13MP का सेकेंडरी कैमरा मौजूद होगा। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 13MP का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। फोन की बैटरी 5100mAh की हो सकती है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language