Written By Ashutosh Ojha
Published By: Ashutosh Ojha | Published: Jan 28, 2026, 05:20 PM (IST)
Google JEE mock test
Google ने भारत के छात्रों के लिए एक बड़ी घोषणा की है। अब छात्र Gemini AI के जरिए मुफ्त में JEE के मॉक टेस्ट दे सकेंगे। यह फीचर छात्रों को न सिर्फ परीक्षा के बराबर कठिनाई वाले सवाल देता है, बल्कि उनके रिजल्ट को बेहतर बनाने के सजेशन भी देता है। इस नए फीचर से छात्रों को यह समझने में मदद मिलेगी कि वे अपनी तैयारी में कहां सुधार कर सकते हैं और किन विषयों पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है।
यह फीचर Google ने India AI Summit 2026 में पेश किया। JEE के मॉक टेस्ट Google, Careers360 और Physics Wallah के सहयोग से उपलब्ध होंगे। यह फीचर उन छात्रों के लिए खास है जो IIT में प्रवेश पाना चाहते हैं। इसके अलावा, Google ने हाल ही में SAT Prep टेस्ट भी शुरू किया था, जिससे यह संकेत मिलता है कि कंपनी छात्र शिक्षा के क्षेत्र में AI के जरिए लगातार नए और मददगार टूल ला रही है।
JEE Prep टेस्ट का इस्तेमाल करना बेहद आसान है। छात्रों को बस Gemini में एक सिंपल कमांड देना होगा। इसके बाद AI उनके लिए परीक्षा के अनुसार सवाल तैयार करेगा। टेस्ट के बाद, AI यह भी बताएगा कि छात्र ने कहां गलती की और कैसे उसे सुधार सकते हैं। इसके अलावा, छात्र चाहें तो Gemini से किसी भी कांसेप्ट की स्टेप-बाय-स्टेप एक्सप्लेनेशन भी करवा सकते हैं। यह फीचर कई भाषाओं में उपलब्ध है, जिससे ज्यादा से ज्यादा छात्र इसका फायदा उठा सकेंगे।
Google ने यह भी बताया कि भारत में Gemini का इस्तेमाल शिक्षा और परीक्षा की तैयारी के लिए सबसे ज्यादा किया जाता है। महंगे कोचिंग और फीस के समय में यह छात्रों के लिए एक सस्ता और प्रभावी तरीका साबित हो सकता है। ऐसे में यह फीचर छात्रों को JEE जैसी कठिन प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में सही दिशा दिखाने के साथ ही उन्हें आत्मविश्वास भी देगा।