16 Aug, 2025 | Saturday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Google लाया नया Restore Credentials फीचर, नए स्मार्टफोन में ऐप लॉग इन करना होगा आसान

Google ने नए स्मार्टफोन पर ऐप लॉग इन को आसान बनाने के लिए एक नया फीचर Restore Credentials पेश किया है। पुराने स्मार्टफोन से नए पर स्विच करते समय यह काफी मदद करेगा।

Published By: Mona Dixit

Published: Nov 21, 2024, 04:05 PM IST

Google (1)

Google ने एक नया Restore Credentials फीचर पेश किया है। इसकी मदद से अब एंड्रॉयड से एंड्रॉयड पर स्विच करना बहुत आसान हो जाएगा। यूजर्स अपने पुराने एंड्रॉयड स्मार्टफोन से नए स्मार्टफोन पर स्विच करते समय आसानी से ऐप्स पर साइन इन कर पाएंगे। Google ने Android में नया Restore Credentials फीचर पेश करने के लिए अपनी Passkeys सर्विस का विस्तार किया है। इस फीचर के बारे में डिटेल में जानते हैं।

Google Restore Credentials Feature

Google का यह फीचर स्मार्टफोन स्विचिंग को आसान बनाता है और नए डिवाइस पर अपने सभी ऐप में मैन्युअल रूप से लॉग इन करने की परेशानी को खत्म करता है। Google द्वारा Android में Restore Credentials फीचर करने का उद्देश्य यह है कि वह नए स्मार्टफोन पर हर ऐप में मैन्युअली लॉग इन करने की परेशानी दूर हो सके। डेवलपर्स को अपने ऐप में इस टूल को लागू करना होगा ताकि यूजर्स इसका लाभ उठा सकें। नया फीचर तकनीकी रूप से Google के मौजूदा पासकी फीचर के समान ही है।

जब कोई यूजर पासवर्ड या पासकी का यूज करके किसी ऐप में लॉग इन करता है तो ऐप यूजर्स को लॉग इन रखने के लिए एक डिजिटल टोकन जेनरेट करता है। नई रिस्टोर क्रेडेंशियल सर्विस एक रिस्टोर की जेनरेट करती है और इसे डिफॉल्ट रूप से डिवाइस पर सेव करती है। अगर यूजर्स ने एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन के साथ Google बैकअप इनेबल किया है, वे इस रिस्टोर की को क्लाउड पर भी अपलोड कर सकते हैं।

जब कोई नया स्मार्टफोन यूज करता है तो क्रेडेंशियल मैनेजर में रिस्टोर क्रेडेंशियल सर्विस पुराने डिवाइस या क्लाउड से प्रत्येक ऐप की रिस्टोर पाएगी। फिर, अलग-अलग ऐप अपनी कॉपी के विरुद्ध रिस्टोर की की जांच करता है और यूजर्स को ऑटोमेटिक लॉग इन करता है।

TRENDING NOW

यह सर्विस Google के दूसरे Passkey सप्ताह के हिस्से के रूप में शुरू की गई है, जो 18 से 22 नवंबर तक होगी। पासकी सप्ताह के दौरान, Google उन सर्विस को पेश करता है, जिन्हें डेवलपर्स को अपने ऐप्स में इंटीग्रेट करने की जरूरत होती है। यह लास्ट यूजर्स के लिए पासकी के यूज को अपनाने और स्वचालित करने की प्रोसेस को आसान बनाता है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Mona Dixit

Tags

Google

Select Language