comscore

Google Gemini अब बना सकता है बच्चों के लिए कस्टम स्टोरीबुक और वीडियो, अब सिर्फ सोचिए और बन जाएगी एक किताब

अब कहानियां सिर्फ किताबों तक नहीं रहीं, बल्कि आपकी इमेजिनेशन से सीधा बनेंगी पिक्चर और वीडियो के साथ, Google Gemini का ये नया फीचर बच्चों की कल्पना को रियल बना देता है बस सोचिए, बोलिए और बनाइए अपनी खुद की स्टोरीबुक या वीडिय। आइए जानते हैं।

Published By: Ashutosh Ojha | Published: Aug 06, 2025, 06:26 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Google ने अपने AI टूल Gemini में एक नया और क्रिएटिव फीचर जोड़ा है, जिससे अब कोई भी यूजर अपनी सोच और इमेजिनेशन को स्टोरीबुक में बदल सकता है। अब सिर्फ एक सिंपल डिस्क्रिप्शन देकर आप 10 पेज की स्टोरीबुक बनवा सकते हैं, जिसमें सुंदर पिक्चर और पढ़कर सुनाने वाली आवाज भी शामिल होगी। खास बात यह है कि यह फीचर 45 से ज्यादा भाषाओं में उपलब्ध है। आप चाहें तो Gemini से पिक्सेल आर्ट, कॉमिक्स, क्लेमेशन, क्रोशे या कलरिंग बुक जैसी स्टोरीबुक भी बनवा सकते हैं।

बच्चों को सिखाएं आसान और मजेदार तरीके से

अगर बच्चों को कोई मुश्किल बात समझानी हो, जैसे Solar System, good behavior और kindness, तो अब आप उसे कहानी के रूप में समझा सकते हैं। जैसे अगर आप 5 साल के बच्चे को Solar System के बारे में बताना चाहते हैं। अब Google Gemini की मदद से आप इसे एक रोचक कहानी में बदल सकते हैं। इसमें आप अपनी पसंद के किरदार भी जोड़ सकते हैं। इससे बच्चे सीखते हुए बोर नहीं होंगे, मजे भी करेंगे और जो सीखा है, वो उन्हें लंबे समय तक याद रहेगा।

बच्चों की ड्रॉइंग से बनेगी उनकी ही कहानी

गूगल का कहना है कि अब आप अपने बच्चों की बनाई हुई ड्रॉइंग को अपलोड करके उसके आधार पर एक सुंदर स्टोरीबुक बनवा सकते हैं। यह फीचर बच्चों की इमेजिनेशन को और भी पंख देता है, क्योंकि उनकी खुद की बनाई हुई तस्वीरों से कहानी तैयार होगी। इतना ही नहीं, आप अपनी फोटोज से भी कहानियां बनवा सकते हैं। जैसे किसी फैमिली ट्रिप की फोटो से एक प्यारी सी यादों की किताब बन सकती है।

फोटो से वीडियो बनाने का नया फीचर

Gemini में एक और नया फीचर जोड़ा गया है Veo 3 की मदद से अब आप अपनी फोटोज को 8 सेकंड के AI वीडियो में बदल सकते हैं। इससे आप नेचुरल सीन में मोशन जोड़ सकते हैं, स्केच या पेंटिंग्स को एनिमेट कर सकते हैं और रोजमर्रा की चीजों को रियल बना सकते हैं। ये वीडियो दो तरह के वॉटरमार्क के साथ आते हैं एक सिंथेटिक ID (छिपा हुआ) और एक दिखने वाला, ताकि यह स्पष्ट हो कि वीडियो AI से बना है। हालांकि यह फीचर अभी सिर्फ Google AI Pro और Ultra यूजर्स के लिए कुछ देशों में 11 जुलाई से शुरू हुआ है। गूगल Gemini का यह नया अपडेट न सिर्फ बच्चों के लिए कहानियों को और भी इंटरैक्टिव बना रहा है, बल्कि क्रिएटिविटी को एक नया आयाम दे रहा है। अगर आप अपने बच्चों के लिए कुछ खास और पर्सनलाइज्ड बनाना चाहते हैं, तो यह फीचर आपके बहुत काम आ सकता है।