comscore

Google पर दिवाली को लेकर क्या सर्च करते हैं लोग? Sundar Pichai ने खोली पोल

Google CEO Sundar Pichai: गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने 5 ऐसे सवालों का खुलासा किया है, जिन्हें दिवाली पर सबसे ज्यादा गूगल किया जाता है। देखें लिस्ट।

Published By: Manisha | Published: Nov 14, 2023, 04:00 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • सुंदर पिचाई ने लेटेस्ट पोस्ट हो रहा वायरल
  • दिवाली के दिन सबसे ज्यादा सर्च किए जाते हैं 5 सवाल
  • Google के सीईओ ने रिवील किए वो 5 सवाल
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Google CEO Sundar Pichai: गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने हाल ही में दिवाली से जुड़ा एक पोस्ट X (Twitter) पर शेयर किया है। यह पोस्ट अब धीरे-धीरे करके वायरल हो रहा है। इस पोस्ट में सुंदर पिचाई ने जानकारी दी है कि दुनियाभर के लोग Google पर दिवाली से जुड़ी क्या-क्या चीजें सर्च करते हैं। इस पोस्ट में उन्होंने 5 ऐसे सवालों को जानकारी दी है, जिसे सबसे ज्यादा गूगल किया गया है। news और पढें: Google CEO सुंदर पिचाई ने 3 केलों के इमोजी के साथ दिया सरप्राइज, Nano Banana AI टूल हुआ रोलआउट, जानें खासियत

Sundar Pichai ने अपने ऑफिशियल X (Twitter) हैंडल से Happy Diwali का एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में पिचाई ने दिवाली की शुभकामनाएं देते हुए 5 ऐसे सवालों का खुलासा किया है, जिन्हें गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किया गया है। news और पढें: Google का सरप्राइज गिफ्ट, Veo 3 सभी यूजर्स के लिए हुआ फ्री, ऐसे करें इस्तेमाल


अपने पोस्ट में पिचाई ने लिखा, “दिवाली मनाने वाले सभी लोगों को शुभकामनाएं। हम गूगल सर्च में दिवाली ट्रेडिशन के बारे में लोगों की दिलचस्पी देख रहे हैं, यह रहे दुनियाभर के टॉप ट्रेडिंग Why वाले कुछ सवालों।

पोस्ट में एक यूनिक GIF शेयर किया गया है, जिसमें दिया देखा जा सकता है। दिये के साथ टॉप-5 नंबर मौजूद हैं। आप 1 नंबर पर टैप करें, तो आपको सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले सवालों की लिस्ट देखने को मिलेगी।

यहां देखें दिवाली को लेकर Google पर सर्च किए जाने वाले टॉप-5 सवालों की लिस्ट-

पहला सवाल – भारतीय दिवाली क्यों मनाते हैं?

दूसरा सवाल- हम दिवाली पर रंगोली क्यों बनाते हैं?

तीसरा सवाल- हम दिवाली पर दिये क्यों जलाते हैं?

चौथा सवाल- दिवाली पर लक्ष्मी पूजा क्यों की जाती है?

पांचवा सवाल- दिवाली पर तेल स्नान क्यों किया जाता है?

Google दिसंबर में लाखों अकाउंट कर देगा बंद

हाल ही में जानकारी मिली है कि अगले महीने दिसंबर से Google कई इनएक्टिव पड़े अकाउंट्स को बंद करने की तैयारी कर रहा है। दरअसल, कंपनी ने यूजर्स की सिक्योरिटी को ध्यान में रखकर यह फैसला लिया है। कहा जा रहा है कि 2 साल से इनएक्टिव पड़े गूगल अकाउंट को अगले महीने दिसंबर से बंद कर दिया जाएगा। इनएक्टिव अकाउंट को साइबर अटैक का ज्यादा खतरा होता है।