
Google CEO Sundar Pichai: गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने हाल ही में दिवाली से जुड़ा एक पोस्ट X (Twitter) पर शेयर किया है। यह पोस्ट अब धीरे-धीरे करके वायरल हो रहा है। इस पोस्ट में सुंदर पिचाई ने जानकारी दी है कि दुनियाभर के लोग Google पर दिवाली से जुड़ी क्या-क्या चीजें सर्च करते हैं। इस पोस्ट में उन्होंने 5 ऐसे सवालों को जानकारी दी है, जिसे सबसे ज्यादा गूगल किया गया है।
Sundar Pichai ने अपने ऑफिशियल X (Twitter) हैंडल से Happy Diwali का एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में पिचाई ने दिवाली की शुभकामनाएं देते हुए 5 ऐसे सवालों का खुलासा किया है, जिन्हें गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किया गया है।
Happy Diwali to all who celebrate! We’re seeing lots of interest about Diwali traditions on Search, here are a few of the top trending “why” questions worldwide: https://t.co/6ALN4CvVwb pic.twitter.com/54VNnF8GqO
— Sundar Pichai (@sundarpichai) November 12, 2023
अपने पोस्ट में पिचाई ने लिखा, “दिवाली मनाने वाले सभी लोगों को शुभकामनाएं। हम गूगल सर्च में दिवाली ट्रेडिशन के बारे में लोगों की दिलचस्पी देख रहे हैं, यह रहे दुनियाभर के टॉप ट्रेडिंग Why वाले कुछ सवालों।
पोस्ट में एक यूनिक GIF शेयर किया गया है, जिसमें दिया देखा जा सकता है। दिये के साथ टॉप-5 नंबर मौजूद हैं। आप 1 नंबर पर टैप करें, तो आपको सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले सवालों की लिस्ट देखने को मिलेगी।
पहला सवाल – भारतीय दिवाली क्यों मनाते हैं?
दूसरा सवाल- हम दिवाली पर रंगोली क्यों बनाते हैं?
तीसरा सवाल- हम दिवाली पर दिये क्यों जलाते हैं?
चौथा सवाल- दिवाली पर लक्ष्मी पूजा क्यों की जाती है?
पांचवा सवाल- दिवाली पर तेल स्नान क्यों किया जाता है?
हाल ही में जानकारी मिली है कि अगले महीने दिसंबर से Google कई इनएक्टिव पड़े अकाउंट्स को बंद करने की तैयारी कर रहा है। दरअसल, कंपनी ने यूजर्स की सिक्योरिटी को ध्यान में रखकर यह फैसला लिया है। कहा जा रहा है कि 2 साल से इनएक्टिव पड़े गूगल अकाउंट को अगले महीने दिसंबर से बंद कर दिया जाएगा। इनएक्टिव अकाउंट को साइबर अटैक का ज्यादा खतरा होता है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language