
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Aug 31, 2025, 09:52 AM (IST)
eSIM Scam: साइबर अपराधी मासूम लोगों को ठगने के नए-नए तरीके लेकर आ रहे हैं। इसी लिस्ट में अब eSIM Scam का नाम भी जुड़ गया है। लेटेस्ट रिपोर्ट्स की मानें, हाल ही में एक शख्स ई-सिम फ्रॉड का शिकार हुआ है, जिसमें ठगों ने उसके अकाउंट से 4 लाख रुपये चुरा लिए हैं। आपके साथ ऐसा न हो, इसी को देखते हुए Indian Cybercrime Coordination Centre (I4C) ने चेतावनी जारी की है। आइए जानते हैं डिटेल्स।
I4C ने यूजर्स को चेतावनी जारी करते हुए eSIM स्कैम से जुड़ी जानकारी दी है। इस स्कैम में स्कैमर्स आपको अनजान नंबर से फोन कॉल करते हैं और अपने नंबर को ई-सिम में बदलने को कहते हैं। ई-सिम के फायदे सुनकर और घर बैठे ई-सिम मिलने की सुविधा देखकर यदि आप ई-सिम लेने के तैयार हो जाते हैं, तो स्कैमर्स आपको आपके नंबर पर एक फेक ई-सिम एक्टिवेशन लिंक भेजते हैं। जैसे ही आप उस लिंक पर क्लिक करते हैं, वैसे ही आपकी फिजिकल सिम डिसेबल हो जाती है और आपके फोन में नेटवर्क आने बंद हो जाते हैं।
इसके बाद आपकी वो सिम स्कैमर्स के डिवाइस में ई-सिम बनकर एक्टिवेट हो जाती है। इसका मतलब यह है कि अब स्कैमर्स आपके फोन पर आने वाले कॉल्स व SMS को रिसीव कर पाएंगे। इस तरह स्कैमर्स आपके फोन पर आने वाले OTP को भी एक्सेस कर सकते हैं, जिसकी मदद से वह आसानी से आपके अकाउंट को साफ कर देते हैं।
ई-सिम स्कैम से बचने का सबसे पहला और सबसे बड़ा तरीका यह है कि आपको इस तरह के अनजान व अज्ञात नंबरों से आने वाली कॉल्स पर भरोसा नहीं करना है। इसके अलावा, अनजान नंबर से आने वाले किसी भी तरह के Link पर क्लिक नहीं करना है। यदि आपको अपना सिम ई-सिम में कनवर्ट कराना है, तो सिर्फ और सिर्फ ऑफिशियल टेलीकॉम वेबसाइट पर स्टोर पर जाकर ही यह सुविधा हासिल करें।