Written By Harshit Harsh
Edited By: Harshit Harsh | Published By: Harshit Harsh | Published: Aug 18, 2023, 04:59 PM (IST)
Emergency Alert on Mobile: देशभर के हजारों Android स्मार्टफोन यूजर्स आज यानी 15 सितंबर को अपने आप बजने लगे। दूरसंचार विभाग कई तरफ से यह अलर्ट मैसेज भेजा गया है। हालांकि, इस मैसेज को देखकर आपको घबराने की जरूरत नहीं है। दूरसंचार विभाग फिलहाल इसकी टेस्टिंग कर रहा है। इससे पहले पिछले महीने भी 17 अगस्त और 20 जुलाई को भी इमरजेंसी अलर्ट का मैसेज भेजा गया था, जिसे दूरसंचार विभाग (DoT) के ब्रॉडकास्टिंग सिस्टम ने भेजा था।
सरकार इस इमरजेंसी अलर्ट फीचर को अलग-अलग क्षेत्र और टेलीकॉम ऑपरेटर के साथ टेस्ट कर रही है। भारत सरकार किसी आपात की स्तिथि में लोगों को मैसेज भेजने के लिए इस फीचर को टेस्ट कर रही है, ताकि समय रहते लोगों को मुसीबत से बचाया जा सके।
दूरसंचार विभाग पैन-इंडिया यानी देश भर में एक साथ इमरजेंसी अलर्ट भेजने वाले फीचर की टेस्टिंग कर रहा है। कई लोगों को यह इमरजेंसी अलर्ट वाला मैसेज मिला है, जिसमें लिखा है कि यह एक टेस्टिंग मैसेज सैम्पल है, जिसे दूरसंचार विभाग के ब्रॉडकास्टिंग सेल ने भेजा है। आप इस मैसेज को इग्नोर कर दें, आपकी तरफ से इस मैसेज पर कोई ऐक्शन लेने की जरूरत नहीं है। सरकार इस अलर्ट सिस्टम को नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट ऑथोरिटी के लिए टेस्ट कर रही है।
DoT ने इस अलर्ट सिस्टम को भेजे जाने पर बयान जारी करके कहा है कि इस तरह के टेस्ट समय-समय पर अलग-अलग क्षेत्र में किए जाएंगे, ताकि आपात की स्तिथि में लोगों को आगाह करने में देरी न हो सके। इसके लिए दूरसंचार विभाग के ब्रॉडकास्टिंग सिस्टम ने मोबाइल ऑपरेटर्स के साथ साझेदारी की है। यह इमरजेंसी अलर्ट सिस्टम नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट ऑथोरिटी के लिए डेवलप किया है, जो भूकंप, बाढ़, सुनामी आदि की स्तिथि में लोगों को अलर्ट भेज सके।
यूजर्स को एक लंबे बीप के साथ यह इमरजेंसी अलर्ट मैसेज मिल रहा है, ताकि आपात की स्तिथि में लोग इस चेतावनी वाले मैसेज को इग्नोर न कर सके और उनका ध्यान इस मैसेज पर पड़े। हालांकि, अभी यह टेस्टिंग के लिए किया जा रहा है, लेकिन कई राज्यों में आई बाढ़ के समय यह अलर्ट सिस्टम काफी मददगार साबित हो सकता है।