Written By Ashutosh Ojha
Edited By: Ashutosh Ojha | Published By: Ashutosh Ojha | Published: Dec 01, 2025, 01:27 PM (IST)
Elon Musk Nikhil Kamath podcast
दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क ने एक बार फिर भविष्य को लेकर बड़ा और चौंकाने वाला बयान दिया है। Zerodha के को-फाउंडर निखिल कामथ के पॉडकास्ट People by WTF में बातचीत करते हुए एलन मस्क ने कहा कि आने वाले 10–20 सालों में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और रोबोटिक्स इतनी तेजी से आगे बढ़ जाएंगे कि इंसानों के लिए ‘काम करना जरूरी नहीं रहेगा’ एलन मस्क का कहना है कि टेक्नोलॉजी दुनिया को ऐसे मोड़ पर ले जाएगी, जहां मशीनें लगभग हर प्रकार का काम और प्रोडक्शन संभाल लेंगी। उन्होंने कहा कि लोग इस बयान को 20 साल बाद चेक कर सकते हैं लेकिन उन्हें पूरा भरोसा है कि यही सच होने वाला है।
एलन मस्क ने समझाया कि AI सिस्टम और रोबोट इंसानों की ज्यादातर जरूरतें पूरी कर सकेंगे। आज जिन चीजों को बनाने में बड़े संसाधनों और समय की जरूरत होती है, भविष्य में वही चीजें लगभग तुरंत उपलब्ध हो सकेंगी। उनके मुताबिक, ‘अगर AI और रोबोटिक्स इसी तरह तेजी से आगे बढ़ते रहे, तो लोग बिना काम किए भी अपनी मनचाही चीजें हासिल कर पाएंगे। आप जिस चीज के बारे में सोचेंगे, उसे आप पा सकेंगे।’ एलन मस्क के अनुसार यह बदलाव केवल एक-दो इंडस्ट्रीज में नहीं बल्कि लगभग हर सेक्टर, प्रोडक्ट, सेवाओं और रोजमर्रा की चीजों पर गहरा असर डालेगा। यह वह दौर होगा जहां टेक्नोलॉजी इंसानों की सभी बुनियादी और अनेक अतिरिक्त जरूरतों को खुद पूरा कर देगी।
अपनी बात समझाने के लिए एलन मस्क ने एक दिलचस्प उदाहरण दिया। उन्होंने कहा कि जैसे आज हर किसी के पास यह ऑप्शन है कि वह चाहे तो घर पर सब्जियां उगाए या फिर दुकान से खरीद ले, दोनों ऑप्शन मौजूद हैं, लेकिन सब्जियां उगाना जरूरी नहीं है। ठीक उसी तरह भविष्य में काम करना भी एक चॉइस बन जाएगा, न कि मजबूरी। कुछ लोग अपनी रुचि और संतुष्टि के लिए काम करना चाहेंगे जैसे कई लोग शौक से बागवानी करते हैं लेकिन जरूरत के लिए काम करने की मजबूरी खत्म हो जाएगी। रोबोट और AI इतने बेहतर हो जाएंगे कि वे इंसानों की जगह लगभग हर तरह के काम बेहतर तरीके से कर सकेंगे।
हालांकि यह बड़ा बदलाव दुनिया के सामाजिक और आर्थिक ढांचे को भी नई दिशा देगा। अगर इंसानों को काम करने की आवश्यकता नहीं रहेगी तो आय, रोजगार और जीवनशैली की परिभाषाएं पूरी तरह बदल जाएंगी। विशेषज्ञ पहले ही बता चुके हैं कि आने वाले समय में ‘यूनिवर्सल बेसिक इनकम’ जैसे कॉन्सेप्ट आम हो सकते हैं, जहां सरकारें या सिस्टम हर व्यक्ति को बुनियादी आय उपलब्ध कराएंगे। एलन मस्क के अनुसार, यह भविष्य उतना दूर नहीं जितना लगता है। उनके मुताबिक ’10 से 15 साल में ही हम ऐसे मोड़ पर पहुंच सकते हैं जहां टेक्नोलॉजी हमारी कल्पनाओं से भी आगे बढ़ जाएगी’ यह बयान हमें यह सोचने पर मजबूर करता है कि जिस दुनिया की हम आज कल्पना करते हैं, उससे बिल्कुल अलग दुनिया हमारे सामने खड़ी हो सकती है जहां इंसान काम कम और अपनी पसंद की जिंदगी अधिक जिएगा।