
Written By Ashutosh Ojha
Published By: Ashutosh Ojha | Published: Oct 06, 2025, 04:03 PM (IST)
Discord
ऑनलाइन गेमिंग और चैट प्लेटफॉर्म Discord ने हाल ही में एक Security Breach की जानकारी दी है। कंपनी के अनुसार,इसका कोई भी मुख्य सिस्टम सीधे तौर पर प्रभावित नहीं हुआ, लेकिन एक थर्ड-पार्टी कस्टमर सपोर्ट प्रोवाइडर (third-party support provider) हैक हो गया। इस हमले के दौरान कुछ यूजर्स की सीमित जानकारी लीक हो गई और हैकर्स ने Discord से फिरौती की मांग भी की। Discord ने तुरंत इस घटना को नियंत्रित करने के लिए कदम उठाए और प्रभावित यूजर्स को सूचित करना शुरू कर दिया।
Discord के अनुसार यह Security Breach उस समय हुआ जब किसी यूजर ने कस्टमर सपोर्ट या ट्रस्ट एंड सेफ्टी टीम से संपर्क किया। हमलावरों का उद्देश्य केवल यूजर्स की जानकारी हासिल करना और वित्तीय लाभ कमाना था। इस हमले में लीक हुई जानकारी में नाम, Discord यूजरनेम, ईमेल और बाकी डिटेल्स शामिल हो सकती हैं, जो यूजर्स ने कस्टमर सपोर्ट को दिए थे। इसका मतलब है कि कुछ जरूरी बिलिंग जानकारी जैसे कि पेमेंट का तरीका, कार्ड के आखिरी चार नंबर और खरीदारी का रिकॉर्ड भी प्रभावित हो सकते हैं। इसके अलावा आपका IP एड्रेस और ग्राहक सेवा के साथ हुए कुछ Chat Message भी इसमें शामिल हो सकते हैं।
सबसे बड़ी चिंता ये है कि कुछ लोगों के सरकारी डॉक्यूमेंट्स जैसे ड्राइविंग लाइसेंस और पासपोर्ट की फोटो लीक हो गई हैं। ये उन लोगों के बारे में है जिन्होंने अपनी Age Verification करने के लिए ये डॉक्यूमेंट्स भेजे थे, लेकिन Discord ने कहा है कि पूरा क्रेडिट कार्ड नंबर, CCV Card, अकाउंट पासवर्ड और प्लेटफॉर्म की बाकी एक्टिविटी इस हैक से सुरक्षित हैं। कंपनी ने सभी से सतर्क रहने और किसी भी शक वाली ईमेल या मैसेज से बचने की सलाह दी है।
इस घटना के बाद Discord ने तुरंत उस थर्ड-पार्टी प्रोवाइडर का प्लेटफॉर्म से एक्सेस बंद कर दिया और अपनी जांच शुरू की। इसके साथ ही कंपनी ने कंप्यूटर फॉरेंसिक फर्म को भी हायर किया ताकि सुरक्षा की जांच और नुकसान का मूल्यांकन किया जा सके। प्रभावित यूजर्स को ईमेल के जरिए सूचित किया जा रहा है और अगर किसी का ID डॉक्यूमेंट्स लीक हुआ है तो उन्हें अलग से जानकारी दी जाएगी। Discord ने भरोसा दिलाया है कि वह इस मामले को गंभीरता से ले रही है और यूजर्स की सुरक्षा के लिए सभी जरूरी कदम उठा रही है।