
BenQ ने अपने प्रीमियम मॉनिटर SW272U 27 4k PhotoVue को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस मॉनिटर को खासतौर पर फोटोग्राफर, वीडियोग्राफर और क्रिएटिव एक्सपर्ट्स के लिए तैयार किया गया है। इसमें A.R.T (Advanced Reflection less Technology) तकनीक का सपोर्ट दिया गया है, जो इमेज की कलर क्वालिटी को बेहतर बनाती है। इसके अलावा, मॉनिटर में यूएसबी टाईप-सी पोर्ट और एसडी कार्ड रीडर जैसे कनेक्टिविटी फीचर मिलते हैं।
कंपनी के मुताबिक, नया मॉनिटर 27 इंच के डिस्प्ले के साथ आता है। इसकी स्क्रीन 3840 x 2160 पिक्सल रेजलूशन, 60Hz रिफ्रेश रेट और 400 निट्स ब्राइटनेस सपोर्ट करती है। इसमें कलर मोड के साथ-साथ HDR और पेपर कलर सिंक की सुविधा मिलती है।
बेनक्यू ने नए मॉनिटर के साथ Hotkey Puck G3 और Shading Hood को भी पेश किया है, जिसके जरिए यूजर आसानी से फोटो एडिट कर सकते हैं। इसके अलावा, मॉनिटर में कनेक्टिविटी के लिए दो एचडीएमआई, कार्ड रीडर, डिस्प्ले पोर्ट, एक यूएसबी, दो यूएसबी 3.1 और एक यूएसबी टाईप-सी पोर्ट मिलता है।
BenQ SW272U मॉनिटर की कीमत 1,39,990 रुपये तय की गई है। इच्छुक ग्राहक इस मॉनिटर को ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट Amazon India के साथ-साथ ऑफिशियल रिटेल स्टोर और अन्य ऑफलाइन स्टोर से खरीद सकते हैं।
आपको बता दें कि बेनक्यू ने कुछ दिन पहले वायरलेस गेमिंग माउस EC2-CW ZOWIE को भारतीय बाजार में उतारा था। इसकी कीमत 14,990 रुपये रखी गई है। इसको स्पेशली गेमिंग के लिए डिजाइन किया गया है। इसके साइड में बटन लगे हैं।
इसके अलावा, गेमिंग माउस में 24-स्टेप स्क्रॉल व्हील मिलता है, जिससे इसे आसानी से कंट्रोल किया जा सकता है। वहीं, यह माउस लैपटॉप और कंप्यूटर को सपोर्ट करता है।
दिग्गज टेक ब्रांड बेनक्यू ने इस साल अप्रैल में PD UA मॉनिटर सीरीज को लॉन्च किया था। इस सीरीज के तहत तीन मॉनिटर को उतारा गया, जिनके स्क्रीन साइज क्रमश: 27 इंच और 31.5 इंच है। इन तीनों मॉनिटर में HDR10 और AQCOLOR टेक्नोलॉजी का सपोर्ट मिलता है। तीनों को TÜV Rheinland सर्टिफिकेशन मिला है।
इन मॉनिटर्स के साथ Ergo Arm का सपोर्ट दिया गया है। इसके जरिए यूजर्स मॉनिटर के एंगल को अपने हिसाब सेट कर सकते हैं। इन मॉनिटर में PiP (Picture-in-Picture), PBP (Picture By Picture), Dual-View, CAD/CAM, एनिमेशन और ई-पेपर जैसे फीचर का सपोर्ट मिलता है। इनमें SB Type-C, DisplayPort और HDMI 2.0 पोर्ट दिया गया है। इसमें बिल्ट-इन KVM स्विच फीचर भी मिलता है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language