Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Oct 18, 2023, 06:02 PM (IST)
BenQ ने स्क्रीनबार हलो एलईडी मॉनिटर लाइट को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस लाइट स्टैंड में कर्व्ड और फ्लैट मॉनिटर को लगाया जा सकता है। इसमें कई मल्टीपल लाइट मोड्स मिलते हैं, जिनके इस्तेमाल से आंखों को जरा-सा भी नुकसान नहीं होता है। कंपनी का मानना है कि यह मॉनिटर लाइट यूजर्स के बहुत काम आएगी। आइए खबर में जानते हैं बेनक्यू की मॉनिटर लाइट के फीचर और कीमत के बारे में… और पढें: BenQ ने 24 इंच डिस्प्ले वाला गेमिंग मॉनिटर भारत में किया लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
स्क्रीनबार हालो मॉनिटर लाइट बेहद खास है। इसमें Asymmetrical लाइटनिंग टेक्नोलॉजी का सपोर्ट दिया गया है, जिससे स्क्रीन ग्लेयर 82 प्रतिशत तक कम हो जाता है। इससे फायदा यह होता कि स्क्रीन से निकलने वाली किरणों से आंखों को नुकसान नहीं पहुंचता है। इसमें आप फ्लैट और कर्व्ड मॉनिटर को लगा सकते हैं। और पढें: BenQ GW सीरीज के तहत 24 इंच और 27 इंच मॉनिटर हुए लॉन्च, बजट में है दाम
इस मॉनिटर लाइट में वायरलेस कंट्रोल के साथ मल्टीपल लाइट मोड्स दिए गए हैं, जिन्हें आप अपने अनुसार इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा, लाइट में कलर टेम्परेचर को वॉर्म 2700K से कूल 6500K के बीच सेट किया जा सकता है। साथ ही, मॉनिटर लाइट में सेंसर भी मिलता है, जो अपने आप आसपास की लाइट के हिसाब से ब्राइटनेस को एडजस्ट करता है। और पढें: ₹20,000 का BenQ Ideacam S1 Pro Webcam: 15x Macro, Demo Mode के लैस। जानिए सारे फ़ीचर्स
BenQ ScreenBar Halo LED मॉनिटर लाइट की असल कीमत 19,990 रुपये है, लेकिन दिवाली ऑफर के तहत आप इस लाइट को ऑफिशियल वेबसाइट से 15,990 रुपये में खरीद सकते हैं।
बेनक्यू ने इस साल जुलाई में W400i 4LED 4K एंटरनेटमेंट प्रोजेक्टर लॉन्च किया था। इस प्रोजेक्टर को खासतौर पर सिनेमैटिक क्वॉलिटी अनुभव देने के लिए उतारा गया है। इसमें 4k क्वालिटी मिलती है। इसमें HDR10, HDR10+ और HLG का सपोर्ट दिया गया है। इस प्रोजेक्टर में 3डी, ब्राइट सिनेमा, सिनेमा और फिल्म मोड भी मिलते हैं। वहीं, कनेक्टिविटी के लिए प्रोजेक्टर में ब्लूटूथ, वाई-फाई, एचडीएमआई और यूएसबी पोर्ट दिया गया है।
इसके स्मार्ट टीवी डॉन्गल, 3डी क्लास और रिमोट एक्सेसरीज के तौर पर मिलता है। इसकी कीमत 4 लाख रुपये रखी गई है। इसे ऑफिशियल वेबसाइट से खरीदा जा सकता है।