comscore

Apple देगा झटका, iPhone 15 सीरीज के साथ बंद होगा iPhone 13 Mini!

Apple iPhone 15 सीरीज लॉन्च के बाद पॉपुलर पॉपुलर आईफोन मॉडल को लेकर बुरी खबर सामने आई है। माना जा रहा है कि कंपनी आने वाले दिनों में iPhone 13 Mini को बंद करने वाली है।

Published By: Manisha | Published: Sep 11, 2023, 06:42 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Apple iPhone 15 सीरीज जल्द होगी लॉन्च
  • नई सीरीज के बाद पुराना मॉडल होगा बंद
  • आईफोन 15 सीरीज में शामिल होंगे 4 नए फोन
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Apple कंपनी 12 सितंबर को नई iPhone 15 Series लॉन्च कर सकती है। इस सीरीज के तहत कंपनी 4 नए आईफोन मॉडल्स लॉन्च करेगी, जिसमें iPhone 15, iPhone 15 Pro, iPhone 15 Plus और iPhone 15 Pro Max शामिल होंगे। हालांकि, नए मॉडल्स की लॉन्चिंग के साथ कंपनी iPhone 13 सीरीज के एक मॉडल को बंद करने की प्लानिंग कर रही है। जी हां, लेटेस्ट लीक की मानें, तो आईफोन 15 सीरीज लॉन्च के बाद कंपनी iPhone 13 Mini को बंद करने वाली है। आइए जानते हैं डिटेल।

Bloomberg के Mark Gurman ने अपने X हैंडल के जरिए जानकारी दी है कि iPhone 15 Series लॉन्च के बाद iPhone 13 Mini को पूरी तरह से बंद कर दिया जाएगा। टिप्सटर की मानें, तो आईफोन 13 मिनी का स्टॉक काफी कम है, जो कि दो से तीन हफ्ते में खत्म हो जाएगा। आईफोन 13 मिनी के स्टॉक में आई कमी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि कंपनी आईफोन 15 सीरीज के लॉन्च के बाद इस मिनी फोन को पूरी तरह से बंद कर सकती है।

माना जा रहा है कि आईफोन13 मिनी के स्टॉक में आई कमी का मुख्य कारण आईफोन 15 सीरीज की लॉन्चिंग है। अटकलें लगाई जा रही है कि कंपनी आईफोन 15 सीरीज के लॉन्च के बाद 13 मिनी को पूरी तरह से बंद करने वाली है।

आपको बता दें, एप्पल ने पिछले साल iPhone 14 सीरीज लॉन्च के साथ iPhone 14 Mini को लॉन्च नहीं किया था। iPhone 13 mini मॉडल की बात करें, तो यह आईफोन 13 सीरीज का सबसे सस्ता मॉडल है, जिसकी कीमत 64,999 रुपये है।

iPhone 13 Mini Specifications

फीचर्स की बात करें, तो आईफोन 13 मिनी फोन में 5.4 इंच का डिस्प्ले मिलता है। इसमें फोटोग्राफी के लिए 12MP का प्राइमरी कैमरा है। इसके साथ दूसरा कैमरा 12MP का सेंसर शामिल है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग की बात करें, तो इसमें 12MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। यह फोन A15 Bionic Chip दी गई है।

iPhone 15 सीरीज लॉन्च इवेंट

बता दें, Apple कंपनी कल 12 सितंबर को Apple ‘Wonderlust’ लॉन्च इवेंट का आयोजन कर रही है। इस दौरान कंपनी नई iPhone 15 सीरीज लॉन्च कर सकती है। इस सीरीज में iPhone 15, iPhone 15 Pro, iPhone 15 Plus और iPhone 15 Pro Max मॉडल्स शामिल हो सकते हैं। यह इवेंट भारतीय समयानुसार रात 10.30 बजे शुरू होगा।