comscore

Apple iOS 26 Beta 6 Update: अब फास्ट परफॉर्मेंस के साथ मिलेंगे नए Ringtones और Features

Apple ने iOS 26 का नया बीटा 6 अपडेट लाया है, जो आपके iPhone को और भी फास्ट और स्मार्ट बनाएगा। इसमें नए रिंगटोन, स्टाइलिश डिजाइन और बेहतर परफॉर्मेंस जैसे खास बदलाव हैं। यह अपडेट नए फीचर्स के साथ आपका मोबाइल एक्सपीरियंस और शानदार बना देगा।

Published By: Ashutosh Ojha | Published: Aug 12, 2025, 05:36 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Apple ने अपने नए ऑपरेटिंग सिस्टम iOS 26 का बीटा 6 जारी कर दिया है। यह अपडेट iPhones के लिए कई छोटे लेकिन अहम बदलाव लेकर आया है। इसमें नए रिंगटोन, रिफ्रेश्ड ऑनबोर्डिंग स्क्रीन, इंटरफेस में हल्के-फुल्के बदलाव और परफॉरमेंस में सुधार शामिल है। पिछले बीटा वर्जन की तुलना में इस बार बदलाव कम हैं क्योंकि कंपनी अब अगले महीने होने वाले स्टेबल रिलीज के करीब है। माना जा रहा है कि पब्लिक बीटा वर्जन भी जल्द ही रोलआउट होगा।

नए रिंगटोन और ऑनबोर्डिंग स्क्रीन

iOS 26 बीटा 6 में Apple ने डिफॉल्ट Reflection साउंड के साथ 5 नए अलर्ट टोन जोड़े हैं Buoyant, Dreamer, Pond, Pop, Reflected, Surge और एक नई रिंगटोन Little Bird। ये सभी टोन और रिंगटोन आपको Settings ऐप में मिल जाएंगी। इसके अलावा इस अपडेट में iPhone का पहली बार सेटअप करने वाला पेज (Onboarding) भी नया कर दिया गया है। अब जब कोई यूजर iPhone सेट करेगा, तो उसे Liquid Glass इफेक्ट, नए डार्क और क्लियर आइकन स्टाइल और कई ऐप्स में बदले हुए डिजाइन के बारे में खास तौर पर दिखाया जाएगा।

कैमरा मोड और UI में बदलाव

पिछले बीटा 5 में Apple ने कैमरा के लिए Classic Mode जोड़ा था, जिसमें मोड बदलने के लिए स्क्रॉल करने की दिशा उलटी कर दी गई थी। लेकिन बीटा 6 में इस सेटिंग को बदलने का ऑप्शन हटा दिया गया है और अब यह उलटी स्क्रॉल दिशा हमेशा डिफॉल्ट रहेगी। UI (डिजाइन) में भी कुछ बदलाव किए गए हैं…

  • लॉक स्क्रीन की घड़ी में अब Liquid Glass डिजाइन है।
  • ग्लास जैसे UI एलिमेंट्स में Colour dispersion और ज्यादा कर दिया गया है।
  • ऐप खोलने और बंद करने की एनिमेशन अब पहले से तेज और ज्यादा स्मूथ हो गई है।

किन iPhone मॉडलों में मिलेगा अपडेट

iOS 26 इन iPhone मॉडलों में काम करेगा…

iPhone 16 सीरीज (16 Pro Max, 16 Pro, 16 Plus, 16, 16e), iPhone 15 सीरीज, iPhone 14 सीरीज, iPhone 13 सीरीज, iPhone 12 सीरीज और iPhone 11 सीरीज, लेकिन Apple Intelligence फीचर्स सिर्फ iPhone 15 Pro, 15 Pro Max और iPhone 16 सीरीज में ही मिलेंगे, बाकी यूजर्स को भी iOS 26 के सभी नए फीचर्स और डिजाइन बदलाव मिलेंगे, जिससे उनका iPhone पहले से तेज और बेहतर एक्सपीरियंस देगा।