comscore

भविष्य में iPhone में आएगा इंसानी आंखों जैसा कैमरा! क्या है 20-स्टॉप कैमरा सेंसर? Apple ला रहा कमाल की टेक्नोलॉजी

अब iPhone कैमरा देगा आपकी आंखों जैसा एक्सपीरियंस, Apple ने एक नया पेटेंट फाइल किया है जो कैमरा टेक्नोलॉजी की दुनिया को बदल कर रख सकता है। इस खास सेंसर से फोटो में वो सभी कलर और लाइट दिखेंगे, जो हम असल में अपनी आंखों से देखते हैं।

Published By: Ashutosh Ojha | Published: Jul 04, 2025, 04:18 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Apple ने एक नया पेटेंट फाइल किया है, जो iPhone कैमरे की दुनिया में बड़ा बदलाव ला सकता है। इस पेटेंट में एक खास इमेज सेंसर की जानकालाइरी दी गई है जो 20 स्टॉप डायनामिक रेंज को कैप्चर कर सकता है। आसान भाषा में कहें तो यह सेंसर उतनी ही रोशनी और कलर्स को पकड़ सकता है जितना हमारी आंखें देख सकती हैं। आमतौर पर मोबाइल कैमरे 10 से 12 स्टॉप तक ही सीमित रहते हैं, लेकिन Apple का यह नया सेंसर टेक्नोलॉजी की दुनिया में क्रांति ला सकता है।

क्या होता है “स्टॉप” और डायनामिक रेंज?

फोटोग्राफी की दुनिया में “स्टॉप” एक ऐसी यूनिट है जिससे यह पता चलता है कि कैमरा कितनी लाइट या डार्कनेस एक साथ पकड़ सकता है। जितना ज्यादा स्टॉप, उतनी ज्यादा डिटेल और कलर्स दिखाए जा सकते हैं। फिलहाल प्रोफेशनल कैमरे भी 13 से 14 स्टॉप तक ही पहुंच पाते हैं, जबकि इंसानी आंखें लगभग 20 स्टॉप की रेंज तक देख सकती हैं। यही कारण है कि जब हम किसी सुंदर चीज को कैमरे में कैद करते हैं, तो वह आंखों जितना खूबसूरत नहीं दिखता।

Apple का नया LOFIC टेक्नोलॉजी वाला सेंसर

Apple के नए पेटेंट का नाम हैImage Sensor With Stacked Pixels Having High Dynamic Range And Low Noise, इसमें “स्टैक्ड सेंसर” टेक्नोलॉजी का यूज किया गया है, जो दो लेयर में बना होता है एक लाइट कैप्चर करने के लिए और दूसरी प्रोसेसिंग के लिए। इस सेंसर में एक खास टेक्नोलॉजी है LOFIC (Lateral Overflow Integration Capacitor), जो हर पिक्सल को अलग-अलग लेवल की लाइट को मैनेज करने की पावर देता है। इसका मतलब यह है कि चाहे कमरे में अंधेरा हो या बाहर तेज धूप, फोटो में हर डिटेल साफ दिखेगी न कोई हिस्सा बहुत काला लगेगा और न बहुत चमकीला।

क्या iPhone बन जाएगा मिनी सिनेमैटिक कैमरा?

इस नए सेंसर की सबसे खास बात यह है कि इसमें नॉइज (धुंधलापन या दाग) बहुत कम होता है। हर पिक्सल के साथ एक नॉइज-कंट्रोल सर्किट लगाया गया है जो रियल टाइम में अनचाही चीजों को हटा देता है। इसका फायदा यह होगा कि फोटो और वीडियो बेहद साफ और कलरफुल होंगे, खासकर कम लाइट में। अगर Apple इस सेंसर को iPhone या अपने Vision Pro जैसे प्रोडक्ट्स में लाता है, तो आने वाले समय में फोन से ही सिनेमा जैसी HDR वीडियो और प्रोफेशनल फोटो खींचना संभव होगा। हालांकि अभी यह सिर्फ एक पेटेंट है, इसलिए यह जरूरी नहीं कि यह टेक्नोलॉजी तुरंत हर फोन में दिखे