comscore

Amazon One Service: अमेजन ने लॉन्च की कमाल की सर्विस, हाथ दिखाकर कर सकेंगे पेमेंट

Amazon ने कमाल की टेक्नोलॉजी लॉन्च की है। इस टेक्नोलॉजी के माध्यम से यूजर्स बिना QR कोड स्कैन किए और UPI के भी पेमेंट कर सकेंगे। यूजर को केवल अपना हाथ दिखान होगा।

Edited By: Harshit Harsh | Published By: Harshit Harsh | Published: Jul 27, 2023, 06:53 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Amazon ने ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए नई टेक्नोलॉजी लॉन्च की है।
  • यूजर्स अब केवल हाथ दिखाकर ऑनलाइन पेमेंट कर सकेंगे।
  • अमेजन ने अपनी इस टेक्नोलॉजी का नाम One Service रखा है।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Amazon One Service: हम आम तौर पर डिजिटल पेमेंट करने के लिए QR कोड स्कैनिंग, UPI और क्रेडिट या डेबिट कार्ड के साथ-साथ नेट बैंकिंग आदि का इस्तेमाल करते है। Amazon Pay के लिए भी QR कोड का इस्तेमाल किया जाता है। ई-कॉमर्स और टेक्नोलॉजी कंपनी अमेजन ने अब एक नई टेक्नोलॉजी की घोषणा की है, जो पाम यानी हथेली के मूवमेंट के आधार पर पेमेंट सिस्टम का इस्तेमाल कर सकेगी।

अमेजन ने अपनी इस सर्विस का नाम One Service रखा है। इस टेक्नोलॉजी के जरिए यूजर को ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए केवल हाथ दिखाना होगा। उसे न तो QR कोड स्कैन करने की जरूरत होगी और न ही UPI का इस्तेमाल करना होगा। इसके अलावा अमेजन ने कई और AI बेस्ड फीचर्स पेश किए हैं।

कैसे करता है काम?

जिस तरह से UPI पेमेंट करने के लिए पेमेंट प्लेटफॉर्म एक यूनिक QR कोड जेनरेट करते हैं, ठीक उसी तरह ही One Service के लिए भी हाथों का इस्तेमाल होता है। हमारी उंगलियों के निशान और रेटिना (बायोमैट्रिक्स) की तरह ही हथेली भी यूनिक होती है। दुनिया में हर इंसान की हथेली एक-दूसरे से अलग होगी। अमेजन ने इसी आधार पर यह टेक्नोलॉजी डेवलप की है। इस टेक्नोलॉजी के जरिए पेमेंट करने के लिए यूजर्स को पहले अपनी हथेली रजिस्टर करानी होती है। इसके बाद ही पेमेंट किया जा सकता है।

कहां हुई शुरुआत?

Amazon One Service की शुरुआत Whole Foods Store पर की गई है। अमेजन ने इसे फिलहाल कुछ देशों में केवल Prime मेंबर्स के लिए लॉन्च किया है। इसे पूरी तरह से टेस्ट करने के बाद अन्य स्टोर्स और देशों में लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि, भारत में इस टेक्नोलॉजी को अभी नहीं लाया गया है, लेकिन भविष्य में इसे लाया जा सकता है। इसे इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को स्टोर में मौजूद Amazon One Kiosk पर रजिस्टर करना होगा। रजिस्ट्रेशन प्रकिया पूरा करने के लिए यूजर्स को अपने डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करना होगा। इसके अलावा अपने मोबाइल नंबर का इस्तेमाल करके यूजर्स अपनी हथेली को वेव करके पेमेंट कर सकेंगे।